आज़मगढ़:आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 में निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत के निस्तारण हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद आजमगढ़ हेतु दिनेश कुमार इन्कम टैक्स आफिसर नियुक्त


आजमगढ़ 19 जनवरी– मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण विजय शंकर ने अवगत कराया है कि आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 में निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत के निस्तारण हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद आजमगढ़ हेतु दिनेश कुमार इन्कम टैक्स आफिसर (इन्वेस्टिगेशन) ओएसडी-1 मो0नं0 9454303833 तथा आरके गौतम इन्कम टैक्स आफिसर (इन्वेस्टिगेशन) ओएसडी-2 मो0नं0 8005445899, की तैनाती की गयी है।
उन्होने बताया कि आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 में निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत आयकर विभाग के कण्ट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 18001807540, आयकर विभाग के वाट्सएप नम्बर 7599102042, आयकर विभाग के ई-मेल आईडी- nodalec.itax-up@nic.in तथा आयकर विभाग के फैक्स नम्बर- 0522-2233306 पर जन सामान्य द्वारा की जा सकती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 24 जनवरी 2022 के पूर्व संस्था अपनी लागिन से अग्रसारित करना सुनिश्चित करें -जिला समाज कल्याण अधिकारी

Thu Jan 20 , 2022
आजमगढ़ 19 जनवरी– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में दशमोत्तर कक्षाओं के पेण्डिंग को तत्काल फारवर्ड कराने के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्तदशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत […]

You May Like

Breaking News

advertisement