आज़मगढ़: आजमगढ़ व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 20-20 हजार रू0 के 02 इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार


थाना- कोतवाली
थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 20-20 हजार रू0 के 02 इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना – दिनांक- 18.01.21 को श्रीकान्त राय व पीयूष राय तथा अन्य साथियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 19/21 धारा 307/34 भादवि थाना कोतवाली नगर तथा कब्जे से 2.5 किग्रा नाजायज गांजा बरामद होने के कारण मु0अ0सं0 21/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ व थाना दीदारगंज में नाजायज गांजा बरामद होने पर मु0अ0सं0 98/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम श्रीकान्त उपरोक्त पंजीकृत किया गया। उपरोक्त घटना के आधार पर प्र0नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव थाना कोतवाली नगर जनपद आजमगढ़ के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर दिनांक 9.4.2022 को थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 128/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट बनाम 1. श्रीकान्त राय पुत्र स्व0 राधेश्याम राय ग्राम जानकीपुर थाना तहबरपुर, 2. जिलाजीत पुत्र स्व0 विदेशी राम नि0 ग्राम तहबरपुर थाना तहबरपुर, 3. प्रमोद यादव पुत्र राजेन्द्र यादव ग्राम बसही जरमजेपुर थाना तहबरपुर, 4. लालू पुत्र शिवनाथ गद्राम जानकीपुर थाना तहबरपुर, 5. पीयूष राय पुत्र राधेश्याम राय ग्राम जानकीपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थाना सिधारी द्वारा की जा रही है। जिसमें अभियुक्त श्रीकान्त राय व पीयूष राय उपरोक्त वांछित थे।
गिरफ्तारी का विवरण – प्र0नि0 कोतवाली शशीचन्द चौधरी व व0उ0नि0 संजय सिंह मय हमराह व एसटीएफ लखनऊ निरीक्षक आदित्य सिंह, मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा रोडवेज के पीछे से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 20-20 हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त श्रीकान्त राय पुत्र स्व0 राधेश्याम राय व पीयूष राय पुत्र स्व0 राधेश्याम राय निवासीगण जानकीपुर थाना तहबरपुर आजमगढ़ को दिनांक 13.12.22 को समय 15.35 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1- मु0अ0सं0 128/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1.श्रीकान्त राय पुत्र स्व0 राधेश्याम राय निवासी जानकीपुर थाना तहबरपुर आजमगढ़
2.पीयूष राय पुत्र स्व0 राधेश्याम राय निवासी जानकीपुर थाना तहबरपुर आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- अभि. पीयूष राय
मु0अ0सं0 73/21 धारा 20(बी)(II)/(सी),27,29 एनडीपीएस एक्ट थाना विषम कटक रायगढ़ उड़िसा,
मु0अ0सं0 19/21 धारा 307/34 भादवि थाना कोतवाली नगर आजमगढ़।
मु0अ0सं0 21/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर आजमगढ़।
मु0अ0सं0 128/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- अभि. श्रीकान्त राय
मु0अ0सं0 19/21 धारा 307/34 भादवि थाना कोतवाली नगर आजमगढ़।
मु0अ0सं0 21/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर आजमगढ़।
मु0अ0सं0 98/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दीदारगंज आजमगढ़।
मु0अ0सं0 128/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर आजमगढ़
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण –
1.प्र0नि0 शशीचन्द्र चौधरी कोतवाली नगर, आजमगढ़ ।

  1. निरीक्षक आदित्य सिंह एसटीएफ लखनऊ
    3.व0उ0नि0 संजय सिंह, थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ ।
    4.हे0कां0 सुनील सिंह, एसटीएफ लखनऊ
    5.हे0कां0 शेर बहादुर सिंह, एसटीएफ लखनऊ
    6.हे0कां0 विनोद सिंह एसटीएफ लखनऊ
    7.कां0 जितेन्द्र कुमार, थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ ।
    8.कां0 अविनाश पटेल थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: कब्जा न मिलने पर आमरण अंशन के दौरान मरने की कही बात

Thu Dec 15 , 2022
कब्जा न मिलने पर आमरण अंशन के दौरान मरने की कही बात रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ विबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम रूपपुरा निवासी उमेश कुमार पुत्र शालिगराम व प्रवेश कुमारी ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी के के सिंह को एक शिकायती पत्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement