आज़मगढ़:मानसिक स्वास्थ्य को लेकर ऑनलाइन गूगल मीट का आयोजन हुआ संपन्न

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ सहयोग लखनऊ” एव ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर  ऑनलाइन गूगल मीट का आयोजन किया गया था! इस मीटिंग में उत्तरप्रदेश से ललितपुर, मिर्ज़ापुर, आज़मगढ़ लखनऊ  जिले तथा उत्तराखंड से नैनीताल जिले से लगभग 40किशोर किशोरियां जुड़ें सत्र में हिस्सा लिया! आज भी हमारे समाज में मानसिक स्वास्थ्य को एक रोग के रूप में देखा जाता हैं! युवाओं के साथ ये सबसे ज्यादा समस्या होती हैं! इस उम्र में उनको शिक्षा, कैरियर और मनपसंद जीवन साथी को लेकर जो मानसिक तनाव से गुजरते हैं! उसको लेकर हमारे समाज में किसी तरह की काउंसिलिंग की व्यवस्था नही हैं! जिससे युवा सही रास्ते का चुनाव कर सही निर्णय ले सके अपने बारे में! आज कोरोना-19 महामारी में ज्यादा देखने को मिला! युवा इतने तनाव से गुजर रहे हैं,जिससे वो मादक पदाथों का सेवन अधिक मात्रा में करने लगा हैं! इस सारी बातो को देखते हुए! लखनऊ से हमारे नोडल अधिकारी और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 सुजाता देव (क्वीन मैरी अस्पताल) और काउंसलर ममता के माध्यम से किस तरह से मानसिक तनाव को कम करे और उससे कैसे लडे को लेकर किशोर किशोरियां से बात किया! किशोर किशोरियों ने भी अपने सवालों को साझा किया कि वो किस तरह के तनाव से गुजर रहे हैं वर्तमान की स्थिति में और  इसका समाधान क्या हैं! वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:राज्य मंत्री रेखा आर्य ने नैनीताल दुग्ध संघ के प्रोसेसिंग प्लाट सहित कारखाने का किये निरीक्षण

Fri Jun 18 , 2021
रिपोर्टर, जफर अंसारी स्थान, लालकुआ ,लालकुआ पहली बार पहुंची पशुपालन, महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास व दुग्ध विकास (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री रेखा आर्य ने नैनीताल दुग्ध संघ के प्रोसेसिंग प्लाट सहित कारखाने का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने दुग्ध बोर्ड अधिकारियों की बैठक कर अधिकारियों को गुणवक्तायुक्त दूध एवं […]

You May Like

advertisement