विधायक सुभाष सुधा ने किया फर्स्ट कराई इनटेलीटोटस प्रीस्कूल का अनावरण

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

कुरुक्षेत्र, 18 मार्च : विधायक सुभाष सुधा ने ज्योति नगर में स्थित फर्स्ट कराई इनटेलीटोटस प्री स्कूल का उद्घाटन किया व स्कूल की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।
विधायक ने बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह पहला स्कूल है जो बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी नियमों को पूरा करता है। कार्यक्रम में 100 बच्चों व उनके माता-पिता ने एक्टिविटी में भाग लिया। विधायक के सुपुत्र साहिल सुधा ने कार्यक्रम के अंत में बच्चों को व माता-पिता को सम्मानित किया। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण का केंद्र लिटिल स्टार मायरा, भूविका, आयान, हरगुण, रेहान, तनुष, अक्षज , वैभव ,युवान, सावी, शानवी,दिहर आदि रहे। इस अवसर पर स्वीटी कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, डा. रमेश सिरोही सहायक निदेशक विधि विभाग, केयूके, डा. सुनीता देवी, सहायक प्रोफेसर, संजय कौशिक, तरसेम कौशिक, पवन मित्तल जिला कोऑर्डिनेटर सेवा ट्रस्ट यूके, दीपक चौहान, पुनीत पंडित, केवल कृष्ण व थानेसर के गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विधायक एवं अन्य लोग।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जग ज्योति दरबार के सहयोग से राष्ट्र कल्याण के लिए चल रहे दस दिवसीय मां त्रिपुरा सुंदरी महायज्ञ का हुआ समापन

Tue Mar 19 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। महायज्ञ के समापन अवसर पर अनेकों संत महापुरुष पहुंचे। कुरुक्षेत्र, 18 मार्च : राष्ट्र कल्याण एवं धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के चौमुखी विकास हेतु लुखी में चल रहे दस दिवसीय महायज्ञ तथा कथा का मां त्रिपुरा सुंदरी और मां गंगा की भव्य महाआरती के साथ सोमवार को समापन […]

You May Like

advertisement