आज़मगढ़:02 लोगो से षड़यंत्र के तहत रंगदारी व गम्भीर घटना कारित करने की धमकी फोन पर दिलवाने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार


थाना गम्भीरपुर
रंगदारी की घटना का सफल अनावरण; वादी मुकदमा ने गनर लेने के लिए अपने ही 02 लोगो से षड़यंत्र के तहत रंगदारी व गम्भीर घटना कारित करने की धमकी अपने फोन पर दिलवायी, दोनों अभियुक्त गिरफ्तार ।

पूर्व की घटना का विवरण-
दिनांक 09.12.2022 को वादी डा0 संतोष कुमार मिश्रा निवासी खरैला थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ ने थाना गम्भीरपुर पर शिकायत किया कि वादी कई शिक्षण संस्थानो का प्रबंधक व मैनेजर है, दिनांक 09.12.2022 को समय 01.29 बजे वादी के मो.न. 9956xxxxxx पर किसी अज्ञात अपराधी द्वारा फोनं.नं. 96484xxxxx से दस लाख रूपये की माँग की गयी तथा न देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 405/22 धारा 386 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण-
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा घटना का अनावरण हेतु थाना प्रभारी गम्भीरपुर, सर्विलासं व एसओजी टीम को निर्देशित किया गया। विवेचना के क्रम मे मो.न. 9648xxxxxxx नम्बर का सीडीआर व कैफ के अवलोकन से व गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ मे जानकारी हुई कि वादी मुकदमा डा0 संतोष मिश्रा द्वारा सरकारी गनर प्राप्त करने हेतु अपने कर्मचारी/ परिचित 1- संदीप सिंह पुत्र रामसेवक सिंह निवासी शादीपुर थाना बरदह आजमगढ़ 2- राहुल त्रिपाठी उर्फ सिक्की पुत्र कृष्णकान्त त्रिपाठी निवासी गड़ौली थाना देवगाँव आजमगढ़ को पैसे व अपने विद्यालय मे उच्च पद पर नौकरी देने के लालच देकर साजिश एवं षड़यंत्र के तहत फर्जी ढंग से रंगदारी माँगने हेतु फोन करवाया गया था जिससे कि उसको सरकारी गनर प्राप्त हो सके तथा उसके सम्बन्ध मे फर्जी अभियोग पंजीकृत कराया गया था चूकि यह घटना वादी मुकदमा द्वारा षड़यंत्र करके सरकारी गनर प्राप्त करने हेतु रची गयी थी जिस कारण अभियोग उपरोक्त को खारिज किया गया झूठी सूचना व षड़य़त्र करने के सम्बन्ध मे वादी मुकदमा डा0 संतोष कुमार मिश्रा व घटना मे संलिप्त अभियुक्त 1. (वादी मुकदमा) डा0 संतोष कुमार मिश्रा 2- संदीप सिंह पुत्र रामसेवक सिंह निवासी सादीपुर थाना बरदह आजमगढ़ 3- राहुल त्रिपाठी उर्फ सिक्की पुत्र कृष्णकान्त त्रिपाठी निवासी गड़ौली थाना देवगाँव आजमगढ़ के बिरूद्ध थानाध्यक्ष गम्भीरपुर द्वारा मु.अ.स. 408/22 धारा 195, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
घटना मे शामिल अभियुक्त 1- संदीप सिंह पुत्र रामसेवक सिंह निवासी सादीपुर थाना बरदह आजमगढ़ 2- राहुल त्रिपाठी उर्फ सिक्की पुत्र कृष्णकान्त त्रिपाठी निवासी गड़ौली थाना देवगाँव आजमगढ़ को पूछताछ के दौरान ही दिनांक 11.12.2022 को समय 17.30 बजे वादी मुकदमा डा0 संतोष मिश्रा के एमएसडी पालीटेक्निक कालेज बालपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु.अ.स. 408/22 धारा 195, 120बी भादवि थाना- गम्भीरपुर आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- संदीप सिंह पुत्र रामसेवक सिंह निवासी सादीपुर थाना बरदह आजमगढ़
2- राहुल त्रिपाठी उर्फ सिक्की पुत्र कृष्णकान्त त्रिपाठी निवासी गड़ौली थाना देवगाँव आजमगढ़
बरामदगीः-
घटना मे प्रयुक्त एक अदद सैमसंग मोबाइल।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
थानाध्यक्ष अखिलेश चन्द पाण्डेय, का0 संतोष कुमार मिश्रा, का0 ज्योति प्रकाश राणा थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
उ0नि0 विनय कुमार दुबे, प्रभारी सर्विलांस व स्वाट द्वितीय जनपद आजमगढ
आरक्षी यशवन्त कुमार सिंह, ओपी दिनेश यादव, सर्विलांस सेल जनपद आजमगढ़ ।
आरक्षी अमित सिंह, आरक्षी अभिमित तिवारी, आरक्षी सुनील प्रजापति, स्वाट टीम द्वितीय जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: <em>अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार</em>

Mon Dec 12 , 2022
थाना बिलरियागंजअवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तारदिनांक 11.12.2022 को उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान छीही नहर पुलिया पर एक व्यक्ति के पास अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त ने अपना नाम शादाब पुत्र शहाबुद्दीन ग्राम मुहम्मदपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बताया जिसके कब्जे […]

You May Like

Breaking News

advertisement