आज़मगढ़:चेकिंग के दौरान चोरी की 06 मोबाइल, 01 मोटर साइकिल, 02 देशी तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


थाना अतरौलिया

चेकिंग के दौरान चोरी की 06 मोबाइल, 01 मोटर साइकिल, 02 देशी तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक- 22/1/2022 को उ0नि0 गोपाल जी मय हमराह, उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा लोहरा गांव के किनारे रास्ते पर रात्रि चेकिंग कर रहे थे कि सूचना मिली कि दो शातिर चोर मोटर साइकिल व चोरी की मोबाइल को लेकर बेचने के उद्देश्य से बूढ़नपुर जाने वाले है। इस सूचना पर तेजापुर बाजार से समय करीब 22.00 बजे रात आती हुयी एक मोटर साइकिल पर बैठे लोगों को पेड़ुका वाबा स्थान के सामने सडक पर मोटर साइकिल के साथ पकड़ लिया गया। पूछताछ में अपना नाम 1. मो0 जुनैद पुत्र मो0 सगीर निवासी नेपुरी थाना कटका जनपद अम्बेडकर नगर तथा 2. राहुल कुमार पुत्र हरीराम निवासी इटायल भवानीपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ बताया। जिनके पास से . चोरी की 6 अदद टच स्क्रीन मोबाइल 2. एक अदद विना नम्बर की मोटर साइकिल 3. अदद देशी तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/22 धारा 411/420 IPC , 2. मु0अ0सं0 34/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट , 3. मु0अ0सं0 35/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग गोविन्दशाह मेले से छः अदद मोबाइल व एक मोटर साइकिल स्पेलण्डर प्रो चुराकर रखे थे जिसे बेचने जा रहे थे। जिसपर आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 33/22 धारा 411/420 IPC थाना अतरौलिया जिला आजमगढ
  2. मु0अ0सं0 34/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अतरौलिया जिला आजमगढ
  3. मु0अ0सं0 35/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अतरौलिया जिला आजमगढ
    गिरफ्तार अभियुक्त–
  4. मो0 जुनैद पुत्र मो0 सगीर निवासी नेपुरी थाना कटका जनपद अम्बेडकर नगर
  5. राहुल कुमार पुत्र हरीराम निवासी इटायल भवानीपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
    बरामदगी –
  6. चोरी की 6 अदद टच स्क्रीन मोबाइल
  7. एक अदद विना नम्बर की मोटर साइकिल
  8. अदद देशी तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
  9. उ0नि0 गोपाल जी व उ0नि0 राजेन्द्र कुमार थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
  10. हमराह का0 उमेश सिंह 4. का0 अविनाश विश्वकर्मा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़

थाना-दीदारगंज
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
दिनांक- 22.01.2022 को थानाध्यक्ष दीदारगंज मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम अनरौला के पास से अभियुक्त 1. संजय पुत्र छननू सा0 खेतापट्टी थाना दीदारगंज, आजमगढ को समय करीब 21.00 बजे गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध 30 लीटर शराब बरामद किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्राह्मण सभा पंजाब इकाई जिला मोगा ने "नेता जी" की जयंती मनाई

Sun Jan 23 , 2022
मोगा : 23 जनवरी [ कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] := आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं राष्ट्र के महां नायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती एडवोकेट प्रदीप भारती जिलाध्यक्ष ब्राह्मण सभा पंजाब इकाई मोगा के नेतृत्व में हर्षोल्लास से मनाई गई। ब्राह्मण बंधुओं नेता जी के चित्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement