आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश: पैमाइश हेतु 10,000 रूपयें रिश्वत लेते हुये लेखपाल गिरफ्तार

थाना- कोतवाली जीयनपुर
गिरफ्तारी का विवरण–
आज दिनांक 08/08/2023 को समय 11.50 बजे शिकायतकर्ता राजेश मौर्य पुत्री रामदरश मौर्य निवासी सपहा चाँदपार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ से उसकी जमीन की पैमाइश हेतु 10,000 रूपयें रिश्वत लेते हुये लेखपाल उत्तम सिंह पुत्र स्व अंगद सिंह निवासी भटौली इब्राहिमपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ सम्प्रति राजस्व लेखपाल क्षेत्र खैरघाट तहसील सगड़ी जनपद आजमगढ़ को रंगे हाथ लोक सेवक साक्षीगण के समक्ष भ्र0नि0सं0 आजमगढ़/वराणसी इकाई की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर रिश्वती नोट सहित तहसील परिसर सगड़ी मे स्थित हनुमान मन्दिर के सामने बरगद के पेड़ के नीचे से बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- उत्तम सिंह पुत्र स्व अंगद सिंह निवासी भटौली इब्राहिमपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
बरामदगीका विवरणः- 10,000 रूपया/-
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.निरीक्षक विनोद कुमार यादव टीम प्रभारी A.C.O. वराणसी

  1. निरीक्षक श्याम बाबू A.C.O. मय टीम आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: जिला खनिज न्यास सीमित की बैठक अयोजित हुई,

Tue Aug 8 , 2023
सागर मलिक देहरादून, 08 अगस्त। ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला खनिज न्यास समिति की बैठक विधायकगणों की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला खनिज न्यास फाउंडेशन न्यास की प्रबन्धन समिति द्वारा संस्तुत प्रस्ताव पर शासी परिषद के सदस्यों द्वारा जनपद अन्तर्गत समस्त विधानसभाओं में उच्च […]

You May Like

Breaking News

advertisement