आज़मगढ़:आजमगढ़ की बेटी ने जनपद का नाम किया गौरवांवित

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

आजमगढ़ की बेटी ने जनपद का नाम किया गौरवांवित

ऑल इंडिया सेलेक्शन यूपी से इकलौती महिला एनसीसी नेवी विंग्स से दिल्ली राजपथ परेड में हुई शामिल

आजमगढ़।आजमगढ़ की बेटी ने जिले का नाम किया गौरवांवित। जहां एक तरफ देश प्रदेश की सरकार लगातार बेटियो को बढ़ावा देने के लिए एक से एक योजनाएं निकाल रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।बेटियो को उच्च शिक्षा के लिए लगातार प्रयासरत रह रही है, वही आजमगढ़ जनपद की सविता राय को आज 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ईसीसी कॉलेज के गौरव पूरे यूपी की सर्वश्रेष्ठ नेवल कैडेट बटालियन यूनिट से दिल्ली राजपथ परेड के लिए चुना गया।गौरतलब है कि सविता राय जनपद आजमगढ़ के मोहल्ला अरजीबाग की रहने वाली है, इनके पिता चंद्र प्रकाश राय जो की पेशे से एक सिविल अधिवक्त्ता है। सविता ने 12th तक की पढ़ाई ज्योती निकेतन से पूरी की। जिसके बाद सविता अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने प्रयागराज चली गई। जहा उन्होंने इवेन क्वेश्चन कॉलेज में बी. ए में एडमिशन लेकर अपनी आगे की पढ़ाई शुरू कर दी।साथ ही नेवल कैडेट बटालियन से एनसीसी की तैयारी भी शुरू कर दी।काफी कड़ी मेहनत के बाद राजपथ परेड के लिए ऑल इंडिया के सभी प्रदेशों से सेलेक्शन शुरू हो गया। इस वर्ष 2022 में 73 वें गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश से महिला पुरुष मिलाकर इकलौती महिला सविता राय को एनसीसी नेवी विंग्स से राजपथ परेड के लिए चुना गया। जिसके बाद इन्हे लखनऊ गवर्नर हाउस ले जाया जाएगा जहां इन्हे पुरस्कार वितरित किया जाएगा। एनसीसी के तहत आगे इन्हे फौज में अधिकारी पद पर कार्य करने का मौका भी दिया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: कांगेस ने किशोर उपाध्याय की शर्त मानने से किया इंकार, कल भाजपा में होंगे शामिल उपाध्याय,

Thu Jan 27 , 2022
भाजपा ने किशोर को भाजपा मे शामिल होने से पहले टिहरी का टिकट फिर रोका कांग्रेस ने किशोर की शर्त मानने की बजाय बात तक नहीं सुनी टिहरी से दो बार कांग्रेस से विधायक रह चुके है किशोर तिवारी सरकार मे मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे उपाध्याय भाजपा […]

You May Like

Breaking News

advertisement