बाबा श्याम का अलौकिक श्रंगार: टाटा बैग्लौरी गुलाब से सजा दिव्य दरबारमोहिनी एकादशी के पावन अवसर पर श्यामगंज बरेली में विशेष आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गत दिवस बैशाख मास की शुक्ल पक्ष की मोहिनी एकादशी पर श्री शिरडी साई खाटू श्याम सर्वदेव मंदिर, श्यामगंज बरेली में बाबा श्याम का दिव्य, अद्भुत और अलौकिक श्रंगार किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भक्ति और आस्था से ओतप्रोत वातावरण में श्याम बाबा के दर्शन किए।
बाबा का विशेष पुष्प श्रंगार
मंदिर के महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने जानकारी दी कि इस बार बाबा का विशेष श्रंगार बंगलौर और कोलकाता से मंगाए गए टाटा बैग्लौरी गुलाब व अन्य दिव्य पुष्पों से किया गया। इस श्रंगार सेवा का आयोजन ट्विंकल श्रीवास्तव और ओमबती रस्तोगी ब अन्नू की ओर से किया गया था, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
कीर्तन, भजन और मेवे की खीर का प्रसाद मोहिनी एकादशी के पावन पर्व पर श्याम दरबार में भक्ति संगीत की अमृतवर्षा हुई। कीर्तन के उपरांत नीरू कक्कड़ द्वारा मेवे की खीर का प्रसाद वितरित किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से ग्रहण किया। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था, जहाँ हर कोने में भक्ति की सुगंध व्याप्त थी।
शाम को हुआ श्याम गुणगान कार्यक्रम सायं 7:00 बजे से श्याम गुणगान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जो श्याम इच्छा तक चलता रहा। जय जय राधा वल्लभ हरिवंश संकीर्तन परिवार द्वारा प्रस्तुत भजनों ने भक्तों को झूमने और नाचने को मजबूर कर दिया। संजीव चौहान,रामकुमार सिंह राठौड़, हरिदासी धर्म बिहारी दास जी, संजीव मिश्रा जी, सोनल चंचल जैसे लोकप्रिय भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
इस दिव्य आयोजन में बरेली के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे। प्रमुख उपस्थित श्रद्धालुओं में संजय आयलानी, अनुपम टीबडेबाल, उमाशंकर ऐरन, सबिता अग्रवाल, अनूप मिश्रा, भावना अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, बेनीराम प्रजापति, गुरमंगत सिंह, रामबहादुर प्रजापति, इन्द्रेश जी, शिवांगी, नीरज अग्रवाल, शोभित श्रीवास्तव, दीपक कुमार, अंकुश अग्रवाल, सविता जी, राजेन्द्र अरोरा, मीनू अरोरा, मनोज गुप्ता, जगमोहन प्रजापति, काजल, कोमल, महेन्द्र प्रजापति, अनुशील पाठक आदि प्रमुख रहे।
हर एकादशी पर होता है श्याम गुणगान
महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया कि हर माह की एकादशी तिथि पर मंदिर में इसी प्रकार भव्य श्याम गुणगान और विशेष श्रंगार का आयोजन किया जाता है। बाबा श्याम के दरबार में आकर भक्तों को असीम शांति की अनुभूति होती है और जीवन की कई कठिनाइयाँ स्वतः दूर हो जाती हैं।