बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी ने नामाकंन किया,

49 मेरठ दक्षिण से राजुद्दीन गादरे बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन किया लोगो की बधाइयाँ मेरठ:-बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष 49 मेरठ दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी ने नामांकन किया। प्रदेश में बढ़ते हुए अत्याचार व्यवस्था होती धूमिल लोकतंत्र को खतरे में देख महिला किसान मजदूर व्यापारी मजलूम विद्यार्थी की समस्याओं को लेकर समाज हित में चुनावी दौर में राजनीति नहीं व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ चुनावी नामांकन किया। बहुजन मुक्ति पार्टी के आज उद्दीन गादरे ने प्रेस को आगे बताया कि आज हमारी विधानसभा हो या उत्तर प्रदेश आज व्यवस्था धूमिल और चौपट हुई पड़ी है किसानों की जन समस्याएं आज भी बनी हुई है किसानों की बेरोजगारों की परेशान हेलो की महिलाओं की मजदूरों की आज परेशानी सर चढकर बोल रही हैं। रेप ही नहीं सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं ने जबरदस्त झकझोर दिया और शिक्षा नीति में आज सरकार का रवैया बड़ा जबरदस्त मूल निवासियों को गुलाम बनाने का षड्यंत्र से छुटकारा दिलाने के लिए लोकतंत्र में जनता का जनता के द्वारा जनता के लिए राज लाने का संकल्प लिया है और यदि हम जीत जाते हैं तो हम ₹100 के स्टांप पेपर पर लिखित में देंगे जिससे कि जनता को पूर्ण विश्वास हो सके क्योंकि आज तक कोई भी लिखित में देने के लिए अपने चुनावी मुद्दे तैयार नहीं क्योंकि उन लोगों के दिलों में खोट है सबको देखा बार-बार अबकी बार तो बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार। कागजी कार्यवाही को पूरी करते हुए आर डी गादरे ने नामांकन दाखिल किया और समस्त जनता का सहयोग के लिए आशा और उम्मीद जताई। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के आह्वान पर बहुजन मुक्ति पार्टी के जाहिर समर्थन का जोरदार समर्थन किया। पिछड़ों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 31 जनवरी को बंद का भी आह्वान किया जिससे कि जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी मिले प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश पश्चिमांचल जोन सह प्रभारी डॉक्टर फारुख रामशरण गौतम एडवोकेट रियासत अली आसिफ अली एडवोकेट आवेश के पी सिंह रामशरण गौतम शहजाद अंसारी नवाब उद्दीन सैफी डॉक्टर अख्तर महताब आलम के एम आई एम के जिला अध्यक्ष एडवोकेट फहीम मंजूर अहमद गुलशेर कुरेशी श्यामलाल जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह मेरठ मंडल महासचिव कारी मोहम्मद इरफान खुर्शीद आलम मेरठ महानगर प्रभारी लुकमान मेरठ शहर प्रभारी अतर सिंह आयुष्मति फुल गाना समरीन आज नफीसा बेगम फातमा ओम गिरी आयुष्मति गीता पैट्रिक मेहरून्निसा चांदनी मोहम्मद शोएब चौधरी पवन गुर्जर महेश वर्मा आदि ने बधाई देकर जगह-जगह स्वागत किया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: 17 दिवसीय गोवंश संरक्षण विशेष अभियान - मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

Fri Jan 21 , 2022
आजमगढ़ 21 जनवरी– मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा निर्देशित किया गया था कि जनपद में अभी भी निराश्रित/ बेसहारा गोवंश के विचरण करते हुए किसानों के खेतों तक पहुँचकर उनकी फसलों को क्षति पहुँचा रहे हैं। उनके निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी 2022 […]

You May Like

Breaking News

advertisement