देहरादून: मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट दुवारा बैसाखी पर्व का आयोजन किया,

सेवा सिंह

आज मनवीर कौर चैरिटेबल राष्ट्र द्वारा नवग्रह मंदिर महाकाली समिति द्वारा वैशाखी के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बैसाखी की लख लख बधाई के साथ यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए और मनवीर कौर चैरिटेबल के अध्यक्ष मनवीर कौर ने बताया कि हम वैशाखी के शुभ अवसर पर यह कार्यक्रम करने का अवसर प्राप्त हुआ इसमें मौजूद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा जी और अन्य विभूति आदि शामिल थे,

इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ आचार्य सुशांत राज द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जिसमें पंजाबी ग्रुप गबरु शौकीन और अन्य कलाकारों ने एक से एक गढ़वाली प्रस्तुति दी इसमें मौजूद उत्तराखंड राज्य महिला आयोग सम कंडवाल की अध्यक्षता में आयोजक कुवरदीप सिंह मनवीर कोर चैरिटेबल रमनप्रीत कौर और सागर मलिक, सनाया मलिक, नीलम मलिक, हर्षा आहूजा अन्य लोग शामिल रहे,

उनका उद्देश्य था कि हम बैसाखी का पर्व हर साल मनाते हैं मनमीत कौर चैरिटेबल गरीब बुजुर्ग और छोटे बच्चों की हमेशा सेवा में आगे रहते हैं उन्होंने बताया कि इस बार हमने यह कार्यक्रम 12 तारीख को अपने चैरिटेबल की तरफ से प्रेस क्लब में मनाया गया उनका कहना था कि यहां पर इस चैरिटेबल में हर बच्चों को जगह दी गई और गरीब बच्चों के लिए सहायता की गई

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: आग की भयंकर लपटों ने एक बार फिर किसानों की मेहनत को राख किया ,कई बिगहा गेंहू जला

Thu Apr 13 , 2023
आग की भयंकर लपटों ने एक बार फिर किसानों की मेहनत को राख किया ,कई बिगहा गेंहू जला मेंहनगर (आजमगढ़) स्थानीय तहसील क्षेत्र के गोपालपुर गांव के दक्षिणी सिवान में बुधवार को अपराह्न 2:40 बजे विद्युत सब-स्टेशन कम्हरिया से आपूर्ति 11 हजार बोल्ट के सार्ट सर्किट से लगी आग से […]

You May Like

Breaking News

advertisement