वार्डों में कैंप लगने से लोगों को हो रहा फायदा : बलबीर सिंह

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

प्रॉपर्टी टैक्स की गलतियों को ठीक करवाने के लिए नप की तरफ से आयोजित किए जा रहे हैं कैंप।
लोगों को नप कार्यालय में आने की नहीं जरुरत।

कुरुक्षेत्र 24 जनवरी :- प्रॉपर्टी टैक्स की गलतियों को ठीक करवाने के लिए नगर परिषद थानेसर द्वारा अब वार्ड वाईज कैंप लगा कर प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित गलतियों को आपके घर के पास ही ठीक किया जा रहा है। इसलिए लोग नगरपरिषद कार्यालय में न आकर अपने घर के पास अपने वार्ड में ही टैक्स से संबंधित गलतियां ठीक करवा सकते हैं। नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिल्ला ने बताया कि विधायक सुभाष सुधा के आदेशानुसार प्रॉपर्टी संबंधी गलतियों को ठीक करवाने को लेकर लोगों को ठंड में नप कार्यालय आने में काफी परेशानियां हो रही थी, जिसके चलते अब नप की ओर से वार्ड वाईज कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड वाईज कैंप लगने से लोगों को काफी सुविधाएं हो रही हैं।
कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिल्ला ने बताया कि दिनांक 25 जनवरी को वार्ड नंबर 3 में छोटा बाजार स्थित छोटा गीता स्कूल में कैंप लगाया जाएगा। इसमें अक्षय कुमार 9813877678, प्रवेश कुमार 8708388087, सलिंद्र कुमार 7988618417 की ड्यूटियां लगाई गई हैं। वार्ड नंबर 4 में कम्यूनिटी सेंटर, नजदीक जनता स्कूल में कैंप लगेगा जिसमें शिव कुमार 7206603037, राजेश कुमार 9350308458, प्रवीन कुमार 8813071182 की डयूटी लगाई गई है।
वहीं वार्ड 23 में सलारपुर रोड स्थित सैन धर्मशाला में लगने वाले कैंप में सतपाल कुमार 8198002879, नीलम सैनी 905092433, निशिमा रानी 8168232710 की डयूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा वार्ड 24 के चनारथल रोड पर बने कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित किए जाने वाले कैंप में सुरेंद्र गौड 8221078237, अनू रानी 7027466711, कंचन रानी 9729610206 डयूटी करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि के यूनिवर्सिटी ऑफ स्कूल मैनेजमेंट में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित

Mon Jan 24 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिकदूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 24 जनवरी :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर यूएमएस के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर […]

You May Like

Breaking News

advertisement