नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है, बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व, श्री बांके बिहारी मंदिर राजेंद्र नगर में श्री राधा रानी जी 56 भोग परिवार एवम् श्री बांके बिहारी कल्याण समिति द्वारा भजन संध्या श्री सनातन धर्म मंदिर संकीर्तन मंडल द्वारा संपन्न हुई, भजनों का कार्यक्रम हुआ, जिसमें भजन ” नाम मेरी राधा रानी का जिसने … दूसरा भजन किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए. .. सारे मंदिर के परागण में सभी भक्त झूमने लगे । , राधा रानी 56 भोग परिवार द्वारा 56 भोग लगाया गया , भजनों की प्रस्तुत,से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया , कार्यक्रम में सहयोग भजन गायक जगदीश भाटिया ,दिनेश तनेजा, दीपक भाटिया ,अशोक गोयल, होशियार सिंह, राजीव भसीन, संजीव गुलाटी, आर.सी.खन्ना का रहा है, महिला मंडल में विशेष सहयोग चंद्रा तनेजा, शीला, गीता, सीमा गुलाटी ,मंजू, ममता, मालती जी का रहा, अंत में भक्तों का आभार प्रकट किया वा बताया कि हर महीने 56 भोग मंदिर में लगाया जाएगा , अंत में छप्पन भोग प्रसाद वितरण किया गया।