मीरगंज के बार एसोसिएशन एवं कातिव एसोसिएशन ने तहसील सभागार में भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष किया स्वागत

मीरगंज के बार एसोसिएशन एवं कातिव एसोसिएशन ने तहसील सभागार में भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष किया स्वागत
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : तहसील मीरगंज के बार एसोसिएशन और कातिब एसोसिएशन ने तहसील मीरगंज के सभागार में नव निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा का का जोर दार स्वागत किया । जिसमें बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक उपाध्याय के साथ अनेक वकीलों ने और कातिब एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कातिब के साथ सभी पदाधिकारियों ने फूल मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया । भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह , संजीव शर्मा , संजीव सिंह , सौरभ पाठक , धीरेंद्र सिंह , कृष्णपाल , ओमपाल , रामकुमार प्रधान स्तुइया, फूल सिंह कातिब उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे । आज के कार्यक्रम में एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता एवं सब रजिस्ट्रार अबन्तिका देवी ने भी पुष्प गुच्छ देकर ज़िला अध्यक्ष का स्वागत किया । बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष राम स्वरूप , सचिव चंद्रपाल गंगवार एवं सुनील गंगवार पूर्व अध्यक्ष भी उपस्थित रहे । यह जानकारी मीडिया प्रभारी संजीव शर्मा ने दी है।