बरेली: 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर हुई बैठक, व्यवस्थाओं की दी जिम्मेदारी

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर हुई बैठक, व्यवस्थाओं की दी जिम्मेदारी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में आज रविवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला साहूकारा में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया।
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडे ने बताया अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक फतेहगंज पश्चिमी मे स्थित लोधी नगर चौराहे के पास हरी लाल बाग (ग्राउंड) में आयोजित होगा। उसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज सभी गायत्री परिवार के लोगों ने मिलकर फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला साहूकारा में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायत्री चेतना केंद्र बरेली एवं कस्बा फतेहगंज पश्चिमी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए गायत्री परिवार के लोग (कार्यक्रम) बैठक में सम्मिलित हुए।
बैठक में गायत्री चेतना केंद्र बरेली के ट्रस्टी एलके गुप्ता, मुख्य व्यवस्थापक डीडी मिश्रा, आशुतोष तिवारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता अवध बिहारी पांडे व जिला समन्वयक दिनेश पांडे ने कार्यक्रम की सफलता के लिए समितियों का गठन किया। जिसमें यज्ञशाला प्रभारी, कलश यात्रा प्रभारी, टोली आवास व्यवस्था यज्ञ पूजन सामग्री प्रचार-प्रसार समिति, दीपयज्ञ प्रभारी एवं मंच प्रभारी आदि सम्मिलित है।
गायत्री परिवार की समन्वयक डॉक्टर दीपमाला शर्मा, प्रेम कांति गंगवार ने भी बहनों की टीम की सराहना की। बहनों ने प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल एवं संस्कृति मंडल की गठन की भी जानकारी कार्यकर्ताओं को दी।
इस मौके पर कार्यक्रम में सम्मिलित कस्बे के व्यापारी दीपक गोयल एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप गुप्ता के जन्मदिन दिवस जन्म पर उनका जन्म दिवस गायत्री परिवार के अनूप मनाया और सभी में दोनों लोगों पर पुष्प वर्षा कर दीर्घायु चिरंजीवी होने की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम मे ब्लॉक समन्वयक प्रेमपाल गंगवार, संरक्षक लीलाधर शर्मा, केपी सिंह, संतराम चौहान, नंदकिशोर वर्मा, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन कुमार जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रेड रोज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय सक्सेना, कपिल यादव, डॉ मुदित प्रताप सिंह, अजय गुप्ता, सभासद अबोध सिंह, जगत सिंह उर्फ सनी, संजीव सिंह, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने सक्रिय सहयोग किया। सौरभ पाठक, संजीव शर्मा, ठाकुर धर्मवीर सिंह, धीरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह चौहान, जगदीश प्रसाद शर्मा ने गोष्टी को सफलतम रूप से संपन्न कराने मे सक्रिय सहयोग किया। अंत मे गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी से अपेक्षा की 24 कुंडीय गायत्री यज्ञ के लिए अभी से सभी कार्यकर्ता घर-घर पर्चा-बैनर वितरित कर संपर्क कर उन्हें यज्ञ मे आने का न्योता देना शुरू कर दे। जिससे जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: जस्ट ग्रांड होटल में श्री वार्ष्णेय महिला समिति रजिस्टर्ड द्वारा तीसरा हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

Mon Aug 21 , 2023
जस्ट ग्रांड होटल में श्री वार्ष्णेय महिला समिति रजिस्टर्ड द्वारा तीसरा हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज स्टेडियम रोड पर स्थित जस्ट ग्रांड होटल में श्री वार्ष्णेय महिला समिति रजिस्टर्ड द्वारा तीसरा हरियाली तीज महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । हरियाली तीज […]

You May Like

Breaking News

advertisement