बरेली: भाजपा जिला अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी ने बैठक कर चुनाव और रैली की तैयारियों को लेकर रणनीति की तैयार

भाजपा जिला अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी ने बैठक कर चुनाव और रैली की तैयारियों को लेकर रणनीति की तैयार
बरेली : फ़तेहगंज पश्चिमी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर फतेहगंज पश्चिमी रेड रोज पब्लिक स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से कहां आप सभी लोग आपसी मनमुटाव छोड़कर प्रेम मोहब्बत से संगठित होकर रहे, जिलाध्यक्ष ने आने वाले निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श कर चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया, और कहां भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और चेयरमैन, सभासद के सभी दावेदार एक साथ कस्बे का भ्रमण कर अभी से चुनाव की रिहर्सल मानकर जुट जाएं, और एक सप्ताह के अंदर कस्बे के प्रत्येक वार्ड में हर घर में जाकर भाजपा की डबल इंजन की सरकार के द्वारा किए गए जनहित कार्यो के बारे में बताएं और कमल के फूल के लिए वोट मांगे ।बैठक मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष चुनाव संयोजक अजय सक्सेना ने निकाय चुनाव की तैयारी के संदर्भ में हुई बैठक में बताया कि मतदाता सूची के प्रत्येक पन्ना प्रमुख, वार्ड अध्यक्ष, वार्ड प्रभारी, प्रत्येक वार्ड की चुनाव संचालन समिति समेत लगभग पाँच सौ कार्यकर्ताओं की फ़ौज बनाकर चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई है,
चुनाव प्रभारी वीरेंद्र सिंह गंगवार उर्फ वीरू ने बताया कि सात दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बरेली में होने वाली रैली में प्रत्येक दावेदार को कम से कम ढाई सौ लोगों को लेकर आने की जिम्मेदारी देकर नगर से एक दो हजार लोगो की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया, और कहां जो प्रत्याशी अपनी गाड़ी लेकर भी कार्यक्रम में जाएं उस गाड़ी का नंबर और मोबाइल नंबर जरूर लिखा दे, जिला अध्यक्ष ने कहा कार्यक्रम में जाने वाली गाड़ियों की कई जगहों पर चेकिंग की जाएगी ।बैठक में भाजपा नेताओं ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं, सात दिसम्बर के बाद किसी भी दिन चुनाव की घोषणा होकर दिसम्बर माह में ही चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, पार्टी कार्यकर्ता एक सप्ताह में प्रत्येक मतदाता तक सम्पर्क अवश्य कर लें, बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, सोमपाल शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, कन्हाई लाल सक्सेना, ओवेन्द्र सिंह चौहान, संजीव शर्मा, पूर्व सभासद धीरेंद्र सिंह, राजेश अग्रवाल, चक्रवीर सिंह चौहान, सूरज राठौर, सचिन चौहान, प्रेमपाल गंगवार, राम सिंह फौजी, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री रमन जयसवाल, जिला सह प्रमुख आईटी विभाग भाजपा के कैलाश शर्मा समेत सभी दावेदार और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सफेद हाथी साबित हो रहा है लोकायुक्त,

Tue Nov 29 , 2022
सागर मलिक – 2014 से लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं, खर्च पूरा – बिना किसी कार्य के ढाई करोड़ का बजट लग रहा ठिकाने देहरादून: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लोकायुक्त का प्रावधान किया गया था। लेकिन पिछले आठ साल से प्रदेश में लोकायुक्त की तैनाती नहीं हो सकी है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement