बरेली: आयकर विभाग जीएसटी टीम की छापे मार कार्रवाई से बाजार बंद मचा हड़कंम्प

आयकर विभाग जीएसटी टीम की छापे मार कार्रवाई से बाजार बंद मचा हड़कंम्प

बरेली : मीरगंज तहसील क्षेत्र में आयकर विभाग जीएसटी की एसआईवी की टीमों ने ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला के नेतृत्व कई प्रतिष्ठानों पर छापे मारे, छापे की खबर सुन व्यापारियों में खलबली मच गई कार्रवाई के डर से व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर भाग गए, इससे कुछ ही देर में बाजार में सन्नाटा छा गया,
जानकारी के अनुसार जीएसटी की एसबीआई टीमों ने मीरगंज कस्बे में कई दुकानों की जांच कर कार्रवाई की, मीरगंज में छापेमारी की टीमों ने कॉलेज की मार्केट, राजेंद्र नगर व मेन मार्केट में चिन्हित 8 दुकानों पर छापे मारे, एक टीम ने शरीफ मोबाइल की बंद दुकान का होने पर पड़ोसी दुकानदारों से पूछताछ के आधार पर सामान व कारोबार का आकलन किया, वहीं जनता वाज सेंटर एवं मोबाइल की दुकान भी टीम को बंद मिली, अधिकारियों ने व्यापारी अख्तर हुसैन निवासी चुराई दलपतपुर को बुलाया, व्यापारी घर पर नहीं मिला, चुरई दलपतपुर के पूर्व प्रधान शकील अंसारी चाबी लेकर दुकान पर पहुंचे, टीम ने मोहल्ला राजेंद्र नगर के मैसर्स इकरार की दुकान पर छापा मारा, टीम को बेचे गए माल के बिल नहीं मिले,
खबर मीरगंज कस्बे में फैलने पर
दुकानों का शटर बंद कर भाग गए, और शाम तक दुकानदार अधिकारियों के जाने की प्रतीक्षा करते रहे।

इसी तरह कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के व्यापारियों को आयकर विभाग जीएसटी टीम द्वारा मीरगंज में छापेमारी की सूचना मिलते ही कस्बे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है आयकर विभाग के खौफ से कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की सभी मार्केट बंद होने से एक बार फिर लॉकडाउन जैसी स्थिति नजर आई । जानकारी के मुताबिक सूत्रो के हवाले से पता चला कि आयकर विभाग ने सोमवार को बरेली के आंवला मे जीएसटी को लेकर कई दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया है, उसके बाद आज फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज मे छापा मारने की सूचना व्यापारियों को मिली। सूचना के आधार पर ही दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी, जिससे व्यापारियों मे हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार शनिवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की मेन मार्केट, सीखो वाली गली में सर्राफा मार्केट, लोधीनगर चौराहा, शाही रोड से भिटौरा तक का मार्केट समेत नगर की सभी दुकानें बंद हो गई है, और दुकानदार सड़कों पर नजर आ रहे है। दुकानें बंद होने से व्यापारी बेचैन रहे और छापामार टीम की फोन पर लोगों से अपडेट लेते रहे। जीएसटी टीम की छापामारी करने की अफवाह देर शाम तक चलती रही। जिससे बाजारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वही दूसरी ओर नगर में आए ग्राहकों को समान न मिलने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही नगर मे चल रहे मुख्य मार्ग पर नाला खुदाई की मिट्टी सड़क पर पड़ी होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: विधायक से मिले शिक्षामित्र, समस्याओं का मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा

Thu Dec 8 , 2022
विधायक से मिले शिक्षामित्र, समस्याओं का मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा बरेली : फतेहगंज पश्चिमी प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा से उनके कार्यालय पर मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा, विधायक डॉ डीसी वर्मा ने प्राथमिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement