बरेली: ओजोन की परतें सूरज की विषैली किरणों से करती हैं रक्षा: सिन्हा पौधे बांटकर मनाया ओज़ोन दिवस

ओजोन की परतें सूरज की विषैली किरणों से करती हैं रक्षा: सिन्हा पौधे बांटकर मनाया ओज़ोन दिवस

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में राजेंद्र नगर में शनिवार को विश्व ओज़ोन दिवस पर एक विचार गोष्ठी हुई। गोश्ठी में मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि ओजोन लेयर धरती के वायुमंडल की एक परत है। जो सूरज से सीधे आने वाली किरणों को रोकती है। सूरज की किरणों से सबसे अधिक कैंसर का खतरा रहता है। डॉ. आलोक खरे ने कहा हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, जिससे ज्यादा ऑक्सीजन का निर्माण हो और ओजोन अणु निर्मित हो सकें। क्लब के महासचिव सत्येंद्र सक्सेना ने कहा कि ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाली वस्तुओं में जैसे एयर कंडीशनर का प्रयोग हमें कम से कम करना चाहिए। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने सभी अतिथियों को उपयोगी पौधे बांटे।। गोष्ठी में।इन्द्र देव त्रिवेदी, डॉ. रीता शर्मा, डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा, निर्भय सक्सेना, अखिलेश कुमार, प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरूणा सिन्हा, राजीव सक्सेना, मीरा मोहन, सुधीर मोहन, प्रीति सक्सेना, इं. ए. एल.गुप्ता, अविनाश सक्सेना, ए. एस. अग्रवाल, रीता सक्सेना , शकुन सक्सेना, कुसुम लता गुप्ता,डा. प्रसून जौहरी, डा. निशि जौहरी, के.बी.अग्रवाल, प्रदीप माधवार सहित अनेक लोग शामिल हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: रबर फैक्ट्री की खाली पड़ी 1200 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के लिए यूपीडा के वरिष्ठ भू अर्जन अधिकारी व तहसीलदार ने किया भूमि स्थल का निरीक्षण

Sat Sep 16 , 2023
रबर फैक्ट्री की खाली पड़ी 1200 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के लिए यूपीडा के वरिष्ठ भू अर्जन अधिकारी व तहसीलदार ने किया भूमि स्थल का निरीक्षण दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में आज दोपहर के बाद लगभग दो बजे रबर फैक्ट्री की खाली पड़ी करीब 1200 […]

You May Like

Breaking News

advertisement