बरेली: एसएसपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक से अभद्रता में सीओ की रिपोर्ट पर सिपाही किया सस्पेंड, विभागीय जॉच शुरू

एसएसपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक से अभद्रता में सीओ की रिपोर्ट पर सिपाही किया सस्पेंड
विभागीय जॉच शुरू

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : अनुशासन व भ्रष्टटाचार की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही के बाद भी बिगड़ैल पुलिस कर्मी मानने को तैयार नहीं हैं ।वहीं शराब पीकर किला थाने में तैनात सिपाही दीपक ने भमोरा थाने में जमकर हंगामा कर दिया ।थाना प्रभारी निरीक्षक ने रोका तो उनसे अभद्रता शुरू कर दी ।थाना प्रभारी निरीक्षक ने सीओ दीपशिखा अहिरवन सिंह को घटना की जानकारी दी।सीओ ने सिपाही का मेडीकल कराया ,जिसमें शराब की पुष्टि हुई ।लिहाजा सीओ की रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने सिपाही दीपक को निबंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है। जानकारी के अनुसार सिपाही दीपक व हेड़कांस्टेबल मनोज दोनों दोस्त हैं ।मनोज को भमौरा थाने में तैनाती मिली जिसके बाद वह ज्वाइन करने थाने पहुंचा ।उसे ज्वाइन कराने दीपक भी साथ गया था ।रात साढे़ आठ बजे रोज की तरह थाने में जब पुलिसकर्मियों की गणना शुरू हुई तो दीपक ने वीडियो बनानी शुरू कर दी ।थाना प्रभारी निरीक्षक रोहिताश शर्मा ने सिपाही को वीडियो बनाने से मना किया ।तो अभद्रता शुरू कर दी ।जिससे थाने में अफरा -तफरी मच गई ।सीओ ते तत्काल ही सिपाही का मेडीकल कराकर रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी में लगा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, 145 मरीज हुए लाभान्वित

Mon Apr 10 , 2023
फतेहगंज पश्चिमी में लगा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, 145 मरीज हुए लाभान्वित दीपक शर्मा (संवाददाता ) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में सोमवार को नगर के माली मोहल्ले में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मलेरिया , टाइफाइड और वायरल फीवर के संभावित मरीजों की जांच की […]

You May Like

Breaking News

advertisement