बरेली उत्तर प्रदेश: खनन की शिकायत करना पदाधिकारी को पड़ा भारी, थाने ले जाकर एसओ ने पीटा, बीकेयू ने डीएम से की शिकायत

खनन की शिकायत करना पदाधिकारी को पड़ा भारी, थाने ले जाकर एसओ ने पीटा, बीकेयू ने डीएम से की शिकायत

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी को एसएसपी के मोबाइल पर अवैध खनन की शिकायत करना भारी पड़ गया। दरोगा ने कार्रवाई करने के बदले उल्टा शिकायतकर्ता को थाने ले जाकर जमकर उसकी पिटाई लगा दी। इस मामले में आज यूनियन के पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिले और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा अगर ऐसा नहीं होता है तो वह लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर भारतीस किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों ने बताया 18 जून 2023 को उनके एक पदाधिकारी ने एसएसपी के मोबाइल नंबर पर फोन कर उन्हें जानकारी दी कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र में जमकर खनन माफिया खनन कर रहे हैं। शिकायत के बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया था। वहीं इसके बाद शेरगढ़ एसओ ने उन्हें उठा लिया और थाने में ले जाकर पिटाई की। उन्होंने बताया कि 20 तारीख को पदाधिकारी ने तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद मामले की जांच एसपी ग्रामीण को दी गई थी। वहीं 13 जुलाई को जांच पूरी कर एसएसपी कार्यालय में भेज दी गई थी, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। अगर 11 तारीख तक आरोपी पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली उत्तर प्रदेश: बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर प्रदेश के अधिकांश स्कूल व कॉलेज बन्द और एक ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया

Tue Aug 8 , 2023
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर प्रदेश के अधिकांश स्कूल व कॉलेज बन्द और एक ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के‌ संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश ‌के आवाहन पर प्रदेश के अधिकांश स्कूल कालेज […]

You May Like

Breaking News

advertisement