बरेली उत्तर प्रदेश: विभिन्न मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

विभिन्न मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर विशप मंडल इंटर कॉलेज बरेली से कलेक्ट्रेट तक संगठन के जिला अध्यक्ष एवं मंडलीय मंत्री डॉ नरेश सिंह की अध्यक्षता में जनपद के कोने-कोने से आए शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली निकाली। कलेक्टर पर पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली सहित 16 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित को सौंपा। जिसमें प्रमुख मांगे पुरानी पेंशन की बहाली, वित्त विहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, राज्य कर्मचारियों की भर्ती कैशलेस चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों का विनिमियतीकरण, एनपीएस अच्छादित रिटायर शिक्षकों कर्मचारियों के देयकों का भुगतान, बोर्ड पारिश्रमिक भुगतान, कम्प्यूटर, व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक कर समान वेतन, स्थानांतरण नीति सुगम हो, सामूहिक बीमा पुनः शुरू हो, विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन में शामिल किया जाए, सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए इत्यादि 16 सूत्रीय मांगों लेकर ज्ञापन दिया गया ।
जिलाध्यक्ष एवं मंडलीय मंत्री डॉ नरेश सिंह ने बताया कि संगठन की सबसे पुरानी पुरानी पेंशन बहाली और राज्य सरकार की भाँति निशुल्क चिकित्सा कैशलेस की है । सरकार से मांग है कि पुरानी पेंशन लागू करें। नई पेंशन एक धोखा है । सेवानिवृत्ति के बाद किसी भी शिक्षक का नई पेंशन से मिलने वाली राशि से गुजारा नहीं हो सकता ।पुरानी पेंशन शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे की लाठी है । कई राज्यों में पुरानी पेंशन लागू हो चुकी है। केंद्र सरकार ने अपने उन कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू कर दी है जिनका विज्ञापन नई पेंशन लागू करने की अधिसूचना से पूर्व विज्ञप्ति पदों पर हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार को भी केंद्र सरकार के समान 1 अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन लागू करे। संचालन जिला मंत्री मुन्नेश अग्निहोत्री ने किया। मंडलीय अध्यक्ष डॉ रणविजय सिंह यादव ने मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि 2014 से बंद सामूहिक बीमा में को शुरू किया जाए । जिला मंत्री ने कहा कि सरकार को शिक्षकों के लिए भी राज्य सरकार की भांति निशुल्क चिकित्सा लागू की जाए। शिक्षक नेता सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है और वह समाज का निर्माता ही अपने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन के अभाव में असुरक्षित महसूस कर रहा है। साथ ही कैशलेश चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण भी अनेक प्रकार की स्वास्थ्य व आर्थिक समस्याओं से जूझता रहता है। ऐसी स्थिति में सरकार को तत्काल निशुल्क कैशलेस चिकित्सा एवं पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए अन्यथा वह एक उत्तम समाज का निर्माण कैसे कर पाएगा। जनपद के कोने-कोने के विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। संरक्षक डॉ लाखन सिंह यादव,आय व्यय निरीक्षक डॉ त्रिलोकनाथ , उपाध्यक्ष मुकुल मोहन त्रिपाठी, बहोरन सिंह राठौर, रामानंद कोली नवनीत कुमार शर्मा, विनोद तिवारी, रश्मि जोहरी, संयुक्त मंत्री अरविंद कुमार उपाध्याय, राजेंद्र कुमार शर्मा मृदुला चंद्रा, धीरज शर्मा,रविकांत मिश्रा,आसिफ अली, शेर सिंह, आशीष कुमार, रहीम खान, राजेश चौहान, संतोष उपाध्याय, उमाशंकर देवल, गिरीश चंद्र शर्मा, धीरज शर्मा, शैलेंद्र चौहान, अजय शर्मा नीतू सिंह लोधी, शिखा शर्मा, मीनाक्षी रस्तोगी, ऋतु गर्ग, उर्मिला ,शिखा मनचंदा, सविता सिंघल, माया आर्य, रीता रानी, मंजू बाला यादव, निधि अग्रवाल, सुधा गंगवार, पूजा मणि, रश्मि यादव , प्रतिभा सिंह, वेदप्रकाश, जितेंद्र प्रताप सिंह, सरदार अहमद,रामकुमार, जीशान अहमद, चंद्रजीत यादव, बीबी पांडे, आशीष मैसी, हरिओम शर्मा, केशव देव, साजिद हसन, रामदास मिश्रा, नितेश कुमार ,रविकांत मिश्रा, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा अमित कुमार सक्सेना ,अजय शर्मा, अरविंद कुमार बीके पांडे,स्नेह कुशवाह , सर्वेश कुमार शाक्य, इंतेखाम आलम, मनोज कुमार कुमार वर्मा ,अमित तिवारी त
अतीक अहमद ,गिरजेश गंगवार, अभिषेक श्रेष्ठा आई. एन. लायल आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली उत्तर प्रदेश: वरिष्ठ भाजपा नेत्री तेजेश्वरी सिंह ने कस्बे में किया में जनसंपर्क

Thu Aug 10 , 2023
वरिष्ठ भाजपा नेत्री तेजेश्वरी सिंह ने कस्बे में किया में जनसंपर्क दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी वरिष्ठ भाजपा नेत्री जिला पंचायत सदस्य ने लोगों से किया जनसंपर्क। जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्र मंत्री स्वर्गीय भानु प्रताप सिंह की पुत्री भाजपा नेत्री जिला पंचायत सदस्य तेजस्वी सिंह ने आज […]

You May Like

Breaking News

advertisement