Uncategorized
रायबरेली- रमज़ान से पहले एक बार फिर लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली मे रमज़ान से पहले एक बार फिर लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस ने कई मस्जिदों में ध्वनि स्तर का जायज़ा लिया है। हालांकि अभी तक सभी मस्जिदों में एक ही लाऊडस्पीकर मिले हैं जिनका ध्वनि स्तर कम है। इस सम्बन्ध में मस्जिद के इंतज़ामकारों ने बताया कि पहली बार ही दो साल पहले जब से लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं तब से ही गाइड लाइन का पालन करते हुए दोबारा एक से ज़्यादा नहीं लगाए गए। सीओ सदर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहता है। रमज़ान से पहले एक बार फिर मस्जिदों की जांच कराई जा रही है जहाँ अभी तक ज़्यादातर जगह नियम के भीतर ही ध्वनि स्तर पाया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। यदि कोई दोबारा इन्हें लगाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
बाइट… अमित सिंह… सीओ सदर