धर्मनगरी से भगवान परशुराम छात्र एवं युवा संगठन (बीपीएसओ) ने निकाली तिरंगा यात्रा

धर्मनगरी से भगवान परशुराम छात्र एवं युवा संगठन (बीपीएसओ) ने निकाली तिरंगा यात्रा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : आज भगवान परशुराम छात्र एवं युवा संगठन (बीपीएसओ) ने देश की आजादी के 76 वे अमृत उत्सव पर राष्ट्रीय सलाहकार बीपीएसओ राकेश मोदगिल की अध्यक्षता में निकाली तिरंगा यात्रा जिसमे सकड़ो युवाओं ने हर्ष और उल्लास के साथ हिस्सा लिया व शांति पूर्ण ढंग से भाईचारा व एकता का परिचय देते हुए हमारे देश की शान तिरंगे के सम्मान मैं धर्मनगरी कुरुक्षेत्र शहर मैं तिरंगा यात्रा निकली व सभी भारत के नागरिकों से प्रार्थना की भारत देश की शान हमारे तिरंगे को सभी अपने घरों पर लगाए व इस मौके पर देश को आजाद करवाने के लिए अपना बलिदान देने वाले हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया व उन्हें श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर राज्य मीडिया प्रभारी गोपाल पंडित ने देश की शान तिरंगे के इतिहास के बारे बताया की प्रत्‍येक स्‍वतंत्र राष्‍ट्र का अपना एक ध्‍वज होता है। यह एक स्‍वतंत्र देश होने का संकेत है। भारतीय राष्‍ट्रीय ध्‍वज को इसके वर्तमान स्‍वरूप में 22 जुलाई 1947 को आयोजित भारतीय संविधान सभा की बैठक के दौरान अपनाया गया था व ये भी बताया की हमारा संगठन सदा ही देश हित के कार्य करता रहता है और करता रहेगा व संगठन का किसी भी राजनितिक पार्टी से कोई संबंध नही है इस मौके पर बड़े भाई योगेश शर्मा, प्रीत सिंह कलेर, सुकांत पंडित राज्य सयोजक, विश्वकांत शर्मा , अंशुल पंडित जिला अध्यक्ष, अजय घराडसी जिला चेयरमैन, गोपी वत्स यूके, अरुण पंडित अध्यक्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, आकाश पंडित, नवल गिल, निखिल गिल यूके, मनीष शर्मा , विपिन मिश्रा, विनय भटनागर, जतिन पंडित, कन्नू मिश्रा, शुभम वाल्मीकि, गौरव जांगड़ा, हर्षित पंडित, गुल्लू खेडी, मनीष चौहान, मोंटी पंजाबी, यश कमरा, साहिल दुरेजा, धीरज गर्ग, योगी पंडित, गौरव कुमार व केशव पंडित मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: चौकी खैरना में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया,

Tue Aug 15 , 2023
*चौकी खैरना में चौकी प्रभारी उपरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया गया * Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement