भानु प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम

भानु प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम
आज 22 अप्रैल को भानुप्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अवांव सठियांव आजमगढ़ में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 के छात्रों को अंक पत्र का वितरण किया गया अंक पत्र प्रकार सभी छात्र प्रसन्न मुद्रा में दिखे विद्यालय के प्रबंधक अनुराधा सिंह की उपस्थिति में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक संत विजय सिंह के द्वारा 600 छात्रों को अंक पत्र वितरित किया गया वहीं प्रथम व दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया तथा अध्यापक श्यामा चरण पंडित के द्वारा उन छात्रों को गिफ्ट के रूप में कॉपी और पेन भी वितरित किया गया कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों में सुजीत चौहान ,ऋषभ गोड़, सुमित राजभर ,अर्पिता यादव ,आराध्या यादव, अक्षरा यादव ,विद्या राजभर ,आर्यन यादव, गरिमा सिंह ,सलोनी भारती ,संजना राजभर, शिवम राजभर ,गायत्री राजभर ,किंजल प्रजापति ,अनुष्का राजभर ,उजाला राजभर, और चांदनी राजभर थी वही विद्यालय के अध्यापक श्यामा चरण पांडे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बच्चों के उसे उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे अंक कैसे प्राप्त किए जाएंगे तथा जीवन में सफलता कैसे हासिल किया जाता है उन्होंने यह बातें छात्रों को बताया अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने बच्चों को उत्साह वर्धन करती हुए ढेर सारा आशीर्वाद दिया और उन्होंने कहा कि इस नए सत्र में कक्षा एक से लेकर कक्षा 9 के बच्चों का नामांकन निशुल्क किया जाएगा सुबह और शाम दोनों मीटिंग सभी बच्चों को फ्री कोचिंग भी कराई जाएगी विकलांग व अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी गरीब माता-पिता के पास यदि चार बच्चियों ही हैं तो उनकी पढ़ाई लिखाई की पूरी जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंध तंत्र की होगी इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक संत विजय सिंह श्यामा चरण पांडे अमृता सिंह सिंधु चौहान अनुराधा सिंह विजयपाल सिंह यशपाल सिंह साधना सिंह व राजेश राम सहित कई लोग उपस्थित थे