श्री दक्षिणा काली पीठ में भारत साधुसामाज की बैठक आयोजित

श्री दक्षिणा काली पीठ में भारत साधुसामाज की बैठक आयोजित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

पिहोवा 16 फरवरी : आज श्री दक्षिणा कालीपीठ मॉडल टाउन पिहोवा में श्री स्वामी संत ज्ञानेश्वर जी महाराज की अध्यक्षता में भारत साधु समाज हरियाणा एवं षड्दर्शन साधुसमाज हरियाणा की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।
विगत 2017 से भारत साधुसमाज हरियाणा एवं षड्दर्शन साधुसमाज के साथ मिलकर के संत समाज तथा प्राकृतिक आपदा कालिक सहायता सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम साथ- साथ करते आ रहे हैं..
विगत कई वर्षों से किन्ही कारणों से चुनाव नहीं हो सके कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन नहीं हो सका समय को मद्देनजर रखते हुए महंत बंसी पुरी जी महाराज भारत साधुसमाज प्रदेशाध्यक्ष जिन्होंने मौखिक रूप से अपना इस्तीफा संत समाज को दिया..
इस बात को लेकर के संत समाज ने अपने अपने विचार संतो के माध्यम से व्यक्त किए गए.. निर्णय लिया गया कि एक फिर से भारत साधुसमाज षडदर्शन साधुसमाज बैठक रखी जाएगी जिसमें अध्यक्ष पद व कार्यकारिणी समिति का गठन करते हुए पदाधिकारियों को उनके पद दिए जाएंगे! पद की शपथ दिलाई जाएगी।
भारत साधुसमाज हरियाणा एवं षडदर्शन साधु समाज हरियाणा ने श्रीरामचरितमानस पर नेताओं के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों की निंदा की जल्द ही एक विशिष्ट नीति के तहत जो भी हमारे धार्मिक ग्रंथों पर अभद्र टिप्पणी करते हैं कानूनी तौर पर उन्हें सजा दिलाई जा सके इसकी रणनीति बनाई जाएगी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति , मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी संप्रेषित की जाएगी।
सनातन धर्म के प्रति कड़वाहट हमारे धार्मिक ग्रंथों की प्रति कुभाव पैदा करने वालों पर शिकंजा कसने की व्यवस्था की जाएगी हमारे श्री राम जो हमारे जीवन के आधार हैं जिन्हें पुरुषोत्तमपुरुष, आदर्श पुरुष ही नहीं जो हमारे भगवान हैं जिन्होंने सारे समाज को बांधने के लिए छुआछूत मिटाने के लिए अस्पृश्यता को मिटाने के लिए बीड़ा उठाया और समस्त देश के कोने कोने में सनातन धर्म की प्रतिष्ठा की महिला समाज को सर्वोच्च माना श्री राम जो हमारे आराध्य हैं हम उनका अपमान संत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस अवसर पर , अध्यक्ष षडदर्शन साधुसमाज महंत ज्ञानेश्वर दास जी महाराज, महंत महेश मुनि उदासीन बड़ा अखाड़ा , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, महंत विशाल दास महाराज नाभि कमल मंदिर, महंत श्री जनार्दन दास, महाराज, नित्यानंद पुरी सूरजपुर, महंत चमन गिरी महाराज, स्वामी काली पुरी महाराज , महंत अश्वत्थामा महाराज स्वामी वासुदेवानंद महाराज, स्वामी खटवांग पुरी महाराज , महंत जगन्नाथ पुरी जी महाराज, संत सुनील दास महाराज , स्वामी रोशन पुरी महाराज, साध्वी स्नेहा दास महंत लक्ष्मीनारायण पुरी महाराज, स्वामी महेश पुरी महाराज , स्वामी लाल गिरी महाराज पं. श्री राजेश सैनी, महंत गुरुभगत महाराज निर्मल अखाड़ा कुरुक्षेत्र आदि आदि संत समाज मौजूद रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोविंदानंद आश्रम पिहोवा में होगा शंखनाद एवं महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक

Thu Feb 16 , 2023
गोविंदानंद आश्रम पिहोवा में होगा शंखनाद एवं महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 महाशिवरात्रि पर महादेव की पूजा से पूरी होगी हर मनोकामना पूर्ण और कटेंगे सारे कष्ट : महंत सर्वेश्वरी गिरि। कुरुक्षेत्र, 16 फरवरी : भारत साधुसामाज के […]

You May Like

Breaking News

advertisement