भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी द्वारा दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष में सीता रसोई, मंदिर प्रियांगण के अंदर किया गया कंजक पूजन का आयोजन

भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी द्वारा दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष में सीता रसोई, मंदिर प्रियांगण के अंदर किया गया कंजक पूजन का आयोजन
(पंजाब) फिरोजपुर 30 नंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
।भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी द्वारा दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष में सीता रसोई मंदिर प्रांगण के अंदर कंजक पूजन किया गया इस अवसर पर हमारे बीच मनोहर लाल हाई स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नविता वर्मा जी विशेष रूप से कंजको की पूजा करने के लिए पहुंचे. आज सीता रसोई में 31 कंजकों की पूजा की गई सर्वप्रथम उनकी पूजन करने के बाद उन्हें भोजन कराया गया और उपहार रूप बर्तन बिस्कुट के पैकेट माता रानी की चुनरिया और दक्षिणा देकर सभी कंजकों को विदा किया गया इस अवसर पर हमारे बीच परिषद के सर्पसत प्रोफेसर ललित मोहन गोयल, लालचंद जी गोयल, प्रधान विनय सिंगला जी सेक्रेटरी विशाल सिंगला जी कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता जी ,बृजमोहन गर्ग जी संदीप जी, महेश जी, नरेश गोयल जी और महिला शक्ति से श्रीमती अनीता सिंगल एवं विजयलक्ष्मी, दीपिका अग्रवाल आदि पहुंचे। कल 101 कंजकों के पूजन होगा




