भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र द्वारा पृथ्वी दिवस पर अनेक विद्यार्थियों को पृथ्वी संरक्षण के बारे में किया गया जागृत

भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र द्वारा पृथ्वी दिवस पर अनेक विद्यार्थियों को पृथ्वी संरक्षण के बारे में किया गया जागृत।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र : पृथ्वी दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र द्वारा अनेक विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में बच्चों को पृथ्वी की महत्ता से परिचित करवाया गया और बताया गया कि अपनी पृथ्वी को कैसे सुरक्षित रखें। भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र के टीम सदस्यों ने अलग अलग टोली बना कर अलग अलग स्कूलों में दस्तक दी। लायलपुर कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में शाखा सदस्य हरि प्रकाश ने बच्चों को भारत विकास परिषद के बारे में जानकारी दी तथा शाखा सचिव बलजीत चावला ने स्कूल के विद्यार्थियों को पृथ्वी के महत्व एवं पृथ्वी के संरक्षण के बारे में जानकारी दी | किस प्रकार छोटे बच्चे भी पृथ्वी के संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के कुछ बच्चों द्वारा भी व्याख्यान प्रस्तुत किए गए एवं कविताएं सुनाई गई । इन बच्चों को भारत विकास परिषद द्वारा छोटे पौधों वाले गमले देकर परिष्कृत किया गया एवं विद्यालय की प्राचार्य कांता को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। विद्यालय प्राचार्य ने आए हुए मेहमानों का हार्दिक धन्यवाद किया । दल के अन्य सदस्यों जयप्रकाश एवं प्रवीण सिंगला ने कार्यक्रम की व्यवस्था की। कार्यक्रम का मंच संचालन शाखा सचिव बलजीत चावला ने किया। इसी श्रृंखला में राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर में शाखा अध्यक्ष विजयंत बिंदल , प्रांतीय महासचिव अतुल गोयल , रमेश गुलाटी ,दिनेश सिंघल एवं शारदा गुलाटी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। अतुल गोयल ने पृथ्वी दिवस के बारे में विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं इसे संरक्षित करने के उपाय बताएं।
शाखा अध्यक्ष विजयंत बिंदल ने बताया चार विद्यालयों में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमे लगभग 1100 विद्यार्थियों में लगभग 50 शिक्षकों ने और 20 परिषद सदस्यों ने सहभागिता की एवं लगभग 100 विद्यार्थियों को भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया । आज का पृथ्वी दिवस का कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन रहा उसमें परिषद परिवार के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा ।
भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र की टीम।