बरेली: तहसील आंवला के ग्राम गुरूगाँवा मुस्तकिल परगना में पशुचिकित्सा पॉलीक्लीनिक का विधिवत किया गया भूमिपूजन एवं शिलान्यास

तहसील आंवला के ग्राम गुरूगाँवा मुस्तकिल परगना में पशुचिकित्सा पॉलीक्लीनिक का विधिवत किया गया भूमिपूजन एवं शिलान्यास
मा0 मंत्री जी ने उपस्थित जनसमूह से अपील की है कि अपने पालतू गोवंशों को दूध निकालने के बाद ना छोड़े

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह व अपर मुख्य सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग डॉ0 रजनीश दुबे द्वारा जनपद बरेली की तहसील आंवला के ग्राम गुरूगाँवा मुस्तकिल परगना में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पशुचिकित्सा पॉलीक्लीनिक का विधिवत भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के साथ-साथ जनपद में बनने वाले 10-वृहद गौ संरक्षण केन्द्रों, 05 राजकीय पशु चिकित्सालयों तथा 02 पशु सेवा केन्द्रों के निर्माण हेतु लोकार्पण किया गया। इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
मा0 मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक के बनने से जनपद बरेली ही नहीं अपितु मण्डल के चारों जनपदों के पशुओं की चिकित्सा का लाभ मिलेगा तथा जनपद में 10 वृहद गौ संरक्षण केन्द्रों का निर्माण हो जाने से घूम रहे निराश्रित/बेसहारा गोवंशों को उनमें संरक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने क्षेत्रीय पशुपालकों से देसी गाय पालने पर जोर देते हुए कहा कि देसी गाय का दूध, दही, घी मक्खन, गोबर व गोमूत्र सभी उपयोगी है तथा पुरातन काल से गाय पालन किया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने उपस्थित जनसमूह से अपील की है कि अपने पालतू गोवंशों को दूध निकालने के बाद ना छोड़े।
अपर मुख्य सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग डॉ0 रजनीश दुबे ने प्रदेश सरकार द्वारा जो भी कार्य जनपद बरेली के लिये किये जाने हैं शासन उसमें पूर्ण सहयोग करेगा।
निदेशक पशुपालन विभाग डॉ0 इन्द्रमनि ने विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने कार्यक्रम में लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया तथा कार्यक्रम में आये पशुपालकों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों में मा0 सांसद संतोष कुमार गंगवार, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रश्मि पटेल, ब्लाक प्रमुख मझगवां यशवंत सिंह, मा0 सांसद आँवला प्रतिनिधि कीर्ति कश्यप, उ0प्र0 विशेष सचिव पशुधन देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, शिव सहाय अवस्थी, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर निदेशक पशुपालन विभाग डॉ0 ललित कुमार वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मेघ श्याम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ0 नीरज गुप्ता, मण्डल के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जनपद के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम प्रधान ग्राम गुरूगाँवा मुस्तकिल परगना, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा के लोन सेल में लगी आग

Fri Aug 18 , 2023
एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा के लोन सेल में लगी आग दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज दोपहर के समय कलेक्ट्रेट स्थित एसबीआई बैंक की मेन ब्रांच में उस समय हड़कंप मच गया। जब वहां की लोन सेल में लगे फॉल्स सीलिंग और एसी में आग लग गई। जरा सी […]

You May Like

Breaking News

advertisement