देहरादून से बड़ी खबर: 15 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, 3 दिन खुलेगी शराब की दुकानें


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

उत्तराखंड राज्य सरकार ने एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। वर्तमान समय में प्रदेश के भीतर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले में कमी देखी जा रही है लेकिन राज्य सरकार ने यह पहले ही तय कर दिया था कि अभी फिलहाल कोई छूट प्रदेश में नहीं दी जाएगी। जिसका असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में 8 जून तक लागू कोरोना कर्फ्यू के समय सीमा को बढ़ाकर ने 15 जून तक कर दिया है। जिसके आदेश भी जारी कर गए हैं।

पहले के मुकाबले इस सप्ताह के भीतर सरकार ने छूट के दायरे को बढ़ा दिया है। जहा एक और इस हफ्ते में 2 दिन परचून की दुकाने खोलने का निर्णय लिया है तो वही 3 दिन शराब की दुकाने खोली जाएंगी। जारी किये गए आदेश के अनुसार 9 जून और 14 जून को परचून की दुकाने, सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक खोली जाएंगी। तो वही 9, 11 और 14 जून को सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक शराब की दुकानें खोली जाएंगी। इसके अतिरिक्त 9 और 14 जून को स्टेशनरी और किताबों की दुकाने भी खुले रहेंगी। इन सबके अतिरिक्त कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिन चीजों पर पहले से प्रतिबंध लगाए गए हैं उन सभी चीजों पर प्रतिबंध जारी रहेंगे।

जारी आदेश के मुख्य बिंदु………..

– कोरोना कर्फ्यू के दौरान सस्ते गल्ले की दुकान 08 से 15 जून 2021 तक सुबह 08:00 बजे से सुबह 12:00 बजे तक खुली रहेंगी।
– राशन की दुकानें 9 एवं 14 जून को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुली रहेगी।
– Stationery एवं किताबों की दुकानें 9 एवं 14 जून को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुली रहेगी।
– मदिरा की दुकानें 9, 11 और 14 जून को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुली रहेगी। जबकि बार अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से टीडीसी श्रमिक की हुई मौत हल्द्वानी से अंकुर

Sun Jun 6 , 2021
उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर इलाके से दुर्घटना की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे कि रेलवे स्टेशन से सटे माल गोदाम के पास रामनगर से बांद्रा को जाने वाली रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से टीडीसी में कार्यरत एक […]

You May Like

advertisement