बिहार: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने दिवंगत पत्रकार और थानेदार के परिजनों से की मुलाकात,बिहार सरकार को लिया आड़े हाथ

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने दिवंगत पत्रकार और थानेदार के परिजनों से की मुलाकात,बिहार सरकार को लिया आड़े हाथ

अररिया
बिहार नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा शनिवार को अररिया पहुंचे।अररिया पहुंचने के बाद स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह और सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल के साथ पहले पलासी के दिघली गांव पहुंचे।जहां उन्होंने समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी के दिवंगत एसएचओ नंदकिशोर यादव के परिजनों से मुलाकात की।उन्होंने समस्तीपुर में घटित घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के साथ पार्टी के खड़े होने की बात कही।उन्होंने मृतक के पत्नी,बच्चे,परिवार के अन्य सदस्यों समेत गांव के प्रबुद्धजनों से भी बातचीत की।इसके बाद नेता प्रतिपक्ष का काफिला रानीगंज बाजार पहुंचा जहां उन्होंने तीन दिन पहले दुकान में घुसकर सीमेंट,छड़ के कारोबार करने वाले कारोबारी पर की गई फायरिंग में घायल विकास भगत से मुलाकात की और घटना को लेकर जानकारी ली।रानीगंज बाजार से नेता प्रतिपक्ष का काफिला रानीगंज का बेलसरा पहुंचा जहां शुक्रवार की सुबह अपराधियों के गोली के शिकार हुए पत्रकार विमल कुमार यादव के परिजनों से मुलाकात की और घटना को लेकर जानकारी ली।उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया और पीड़ित परिवार के साथ पार्टी के खड़े होने की बात कही।
मौके पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई है।आम नागरिक के साथ साथ व्यवसाई,कारोबारी,पुलिस अधिकारी और पत्रकारों को अपराधी निशाना बना रहे हैं।जो उनके बढ़े हुए मनोबल को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।फलस्वरूप कोई सुरक्षित नहीं है।वहीं सब के मुखिया नीतीश कुमार को यह सब नहीं दिख रहा है।वह कुर्सी कुमार वन किसी तरह अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं।राजद के साथ गठबंधन कर बिहार में जंगलराज को फिर से तैयार कर दिया है।जिसे जनता समझने और जानने लगी है।उन्होंने थानेदार और पत्रकार की हत्या को दुर्भाग्य करार दिया और कहा कि बिहार सरकार को जवाब देना चाहिए कि बिहार में यह अराजक स्थिति क्यों पनपी और इसके लिए कौन जिम्मेवार है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: रानीगंज भरगामा मोड़ के पास गंदे जल जमाव से होकर गुजरने को विवश लोग

Sat Aug 19 , 2023
रानीगंज भरगामा मोड़ के पास गंदे जल जमाव से होकर गुजरने को विवश लोग अररिया रानीगंज मुख्य बाजार से भरगामा जाने वाली सड़क में भरगामा मोड़ के पास गंदे जल जमाव के कारण गुजरने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जल जमाव के कारण लोगों के आवाजाही […]

You May Like

Breaking News

advertisement