बिहार: सदर एसडीओ ने ई रिक्शा शोरूम का किया उद्घाटन

सदर एसडीओ ने ई रिक्शा शोरूम का किया उद्घाटन
अररिया
शुक्रवार को शहर के खरहैइया बस्ती ईदगाह चोक,बांसबाड़ी रोड,नियर डीटीओ ऑफिस अररिया स्थित जांगिर मोटर्स एजेंसी (एक्टिव मीडिया ग्रुप ) के तहत ई रिक्शा शो रूम का उद्घाटन सदर एसडीओ अररिया शैलेश चन्द्र दिवाकर व पूर्व सांसद प्रत्याशी सह वरिष्ठ अधिवक्ता मो अयाज उद्दीन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उद्घाटन के बाद सदर एसडीओ ई रिक्शा पर चढ़ कर मुआयना भी किया। वहीं एसडीओ ने उपस्थित पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सावरोजगार हेतु बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी पहल है। यह एक अच्छी बात है है कि जिले में इस तरह का व्यवसाय स्टार्ट हो रहा है। इससे कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही बैटरी से चलने वाली गाड़ी से पर्यावरण को भी कोई हानि नहीं पहुंचेगी। वहीं जांगिड़ मोटर्स (एक्टिव मीडिया ग्रुप) एजेंसी के प्रोपराइटर अजय कुमार व अब्दुर्रशीद ने बताया कि यहां ई रिक्शा, ई लोडर्स, कचड़ा उठाने वाला गाड़ी उचित दामों में उपलब्ध है। अब यहां के लोगों को दूर दराज का शहर ई रिक्शा आदि खरीदने वालों को नही जाना पड़ेगा। इस मौके पर दोनो प्रोपराइटर ने मिलकर सदर एसडीओ को बुके देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर आए अतिथि अधिवक्ता अयाजुद्दीन ने कहा कि कोई भी काम अगर सेवा भाव से की जाए तो उसमे वह सफल होता है। एजेंसी का उद्घाटन के रूप में हमारी दुआएं उनके साथ है। उन्होंने कहा कि इन का भविष्य उज्जवल हो, ऐसी हमारी कामना है। अतिथि ने कहा कि आसपास के लोगों में इस तरह का ई रिक्शा एजेंसी खुल जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी ,अब लोगों को ई रिक्शा खरीदने के लिए पूर्णिया आदि बड़ा शहर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मंजर आलम , नैयर, प्रो साजिद, रुम्मन,बबलू, आदि स्थानीय लोग शामिल थे । इससे पूर्व अतिथियों के सामूहिक दुआओं से उद्घाटन समारोह का समापन हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: स्लम एरिया के बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए किलाकरी की तैयारी जोरों पर

Sat Nov 12 , 2022
स्लम एरिया के बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए किलाकरी की तैयारी जोरों पर… विलुप्त होते खेल आधारित प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन ! स्लम एरिया के प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुकूल प्रशिक्षित करने और उनकी प्रतिभा के सम्मान के लिए उन्हें प्लेटफार्म प्रदान करने […]

You May Like

Breaking News

advertisement