बिहार :शिक्षकों के पे-फिक्सेशन दावा आपत्ति की अंतिम तिथि आज

शिक्षकों के पे-फिक्सेशन दावा आपत्ति की अंतिम तिथि आज

27 से डीपीओ स्थापना के डिजिटल हस्ताक्षर से जारी होगा पे स्लिप

*जनवरी 2022 का वेतन भुगतान पुनरीक्षित दर से होने की उम्मीद

अररिया

शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ डाटा अपलोडिंग के लिए चौथी बार समय का विस्तार करते हुए 20 जनवरी कर दिया था। 21 जनवरी से 25 जनवरी के संध्या 5 बजे तक अॉनलाइन पोर्टल पर शिक्षकों को आपत्ति दर्ज करने का समय दिया है। इस बाबत बीते 19 जनवरी को ही निदेशक माध्यमिक शिक्षा सह विशेष सचिव शिक्षा विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना शिक्षकों एवं विभागीय पदाधिकारियों को दे दी है। निदेशालय द्वारा अॉनलाइन पोर्टल पर विज्ञप्ति जारी कर निर्देशित किया गया है कि 27 जनवरी के 10 बजे पूर्वाह्न से संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के अनुमोदनोपरांत डिजिटल हस्ताक्षर से शिक्षकों का 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ वेतन पर्ची (वेतन स्लिप) निर्गत किया जायेगा। अर्थात 27 जनवरी के 10 बजे पूर्वाह्न से डिजिटल हस्ताक्षर युक्त पे-फिक्सेशन स्लिप शिक्षक शिक्षा विभाग के बेब पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। निदेशक ने स्पष्ट कर दिया है कि जनवरी 2022 का वेतन भुगतान पुनरीक्षित दर पर किया जायेगा तो वहीं दूसरी ओर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष सह अररिया जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि इससे पहले भी वेतन निर्धारण की अनेकों बार तिथि निर्धारित हो चुकी है। विभागीय लापरवाही के कारण कभी भी तय तिथि पर शिक्षा विभाग कुछ नहीं कर सका है। जिलाध्यक्ष ने निदेशक व अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग से मांग की है कि जनवरी 2022 से शिक्षकों का बढ़ा हुआ वेतन के साथ एरियर का भुगतान भी सुनिश्चित करवाया जाए साथ ही अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण करवाने एवं उनके लम्बित वेतन को चालू करने की भी मांग की है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस बार वेतन निर्धारण के लिए सेवा पुस्तिका लिखवाने की कोई जरूरत नहीं है डीपीओ स्थापना के डिजिटल हस्ताक्षर से जारी पे स्लिप को सेवापुस्तिका पर चिपका देने से ही काम चल सकता है। शिक्षकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ 01 अप्रैल 2021 से ही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल हस्ताक्षर से जारी पे स्लिप को सेवा पुस्तिका पर चिपका दिए जाने के बाद सेवा पुस्तिका पर किसी अन्य पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं होने के नायाब तरीके से शिक्षकों को काफी सहूलियत होगी और शिक्षकों को इसको लेकर परेशान भी नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षकों को छोड़कर जिले के 8805 नियोजित शिक्षकों का डाटा वेब पोर्टल पर अपलोड हुआ है। प्रखंडवार पे-फिक्सेशन की स्थिति इस प्रकार है अररिया 1356 भरगामा 764 फारबिसगंज 1286 जोकीहाट 1134 कुर्साकाटा 601 नरपतगंज 1107 पलासी 921 रानीगंज 1080 सिकटी 556 है। इन आंकड़ों में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के नियोजित शिक्षक शामिल हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने व नियम विरुद्ध झंडा/पोस्टर लगाए हुए पाए गए व्यक्ति के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

Mon Jan 24 , 2022
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने व नियम विरुद्ध झंडा/पोस्टर लगाए हुए पाए गए व्यक्ति के विरुद्ध की गयी कार्यवाही दिनांक – 23.01.2022 को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने व नियम विरुद्ध झंडा/पोस्टर लगाए हुए […]

You May Like

Breaking News

advertisement