उत्तराखंड: खाई में गिरी बाइक, एक कि मौत,दो घायल,

सागर मलिक

हरिद्वार: कलियर की ओर जा रहे बाईक पर सवार तीन लोगों की जान तब मुश्किल में फंस गई जब उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक पर सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, दो युवकों की जान बची है मगर वो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर तेलीवाला के रहने वाले तीन युवक देर रात गांव से कलियर की ओर जाते समय रतमऊ नदी का पुल पार करते ही बैलेंस खोकर गहरी खाई में गिर गए। एक युवक ने दम तोड़ दिया। राहगीरों ने पुलिस को बताया तो टीम ने आकर रेस्क्यू किया। घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।

मृतक की पहचान मोनू पुत्र रामचंदन और घायलों की पहचान धर्मेंद्र पुत्र बालचन्द एवम सोनू पुत्र तेजपाल के रूप में हुई है। बता दें कि धर्मेंद्र जीआरपी में है और इस वक्त उसकी हरिद्वार में तैनाती है। धनोरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने जानकारी दी और बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: फर्जी डॉक्टर पंजीकरण मामले में चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारी संस्पेंड,

Fri Feb 10 , 2023
सागर मलिक देहरादून। डॉक्टरों के पंजीकरण मामले में तीन कर्मचारी निलंबित, दोबारा होगा दस्तावेजों का सत्यापन।हाल ही में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने फर्जी आयुर्वेद डॉक्टरों के मामले में भारतीय चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार था। इसमें वैयक्तिक सहायक विवेक रावत, कनिष्ठ सहायक विमल प्रसाद, अंकुर माहेश्वरी शामिल […]

You May Like

Breaking News

advertisement