चक्रवर्ती सम्राट वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती

लोकेशन रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
विधान सभा सलोन के ब्लॉक सलोंन, के ग्राम लालपुर, डीह ब्लॉक के ग्राम विजई के पुरवा
25 दिसंबर चक्रवर्ती सम्राट वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती पासी किंग आर्मी संस्था ट्रस्ट भारत की तरफ प्रमुख संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० दिनेश राज पासी जी संस्था ट्रस्ट भारत की तरफ से कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम पूरे विजई के पुरवा ग्राम सभा बिरनावा में कार्यक्रम सफल हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर शिरकत किया मेरे साथ बगहा प्रधान अमित पासी जी, धर्मराज पासवान सुशील पिंकी पासवान छबिलाल पासी जी श्री बृजलाल सिंह पासवान प्रधान संघ अध्यक्ष, डॉ० बृजलाल पासी जी, डॉ० सुरेंद्र पासी जी संजय पासी, श्यामलाल रावत, रिंकू अंबेडकर जी,श्याम सुंदर पासी की समस्त टीम कार्यक्रम आयोजन कर्ता अरविंद पासी जी फूलचंद पासी जी मीडिया प्रभारी मनोज पासी जी ,अनिल पासी जी, हरिराम पासी जी सर्वेश पासी ,जी, राजवीर पासी जी ,रविंद्र पासी ,जी समाजसेवी मनोज लोधी जी धीरज लोधी जी कावेरी पासी उर्फ रिया रावत बबलू पासी ,रामकिशोर पासी, हेमराज पासी जी,अरुण पासी जी, विनोद पासी जी ,सुरजीत पासी जी ,भोला पासी ,संदीप पासी, आकाश पासी, रवि पासी, रमेश पासी, अनिल पासी, मोनू पासी, अजय गौतम, अभिषेक गौतम, रामराज गौतम, सर्वेश पासी जी, अभिषेक पासी,जी सहित सैकड़ों लोगों शामिल हो कर महाराजा बिजली पासी जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई



