Uncategorized
फिरोजपुर में पहली बार मनाया गया श्री दाऊ जी का जन्म उत्सव

(पंजाब) फिरोजपुर 30 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री श्री महाराज आनंद बिहारी जी शरण जी महाराज के सानिध्य में श्री बलराम जी दाऊ भैया का जन्म उत्सव श्री निकुंज में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। श्री श्री महाराज आनंद बिहारी शरण जी के आदेश अनुसार श्री सिया वल्लभ जी का शृंगार बलराम जी के रूप में किया गया। वृंदावन की तरह उन्हें नो प्रकार के भोग अर्पण किए गए । अधिक जानकारी देते हुए श्री रघुनाथ शरण जी ने बताया ये उत्सव फिरोजपुर में अपने आप में पहल है और फिरोजपुर में दूर दूर से लोग आज बलराम रूप में दर्शन करने आ रहे हैं एवं पुण्य कमा रहे हैं। शाम को महा आरती में लोगों की भीड़ देखने को मिली इस खास अवसर पर दिनेश कुमार गुप्ता, गगन शर्मा, शिवम गर्ग, ध्रुव गुप्ता एवं बाजार नंबर 5 के सभी निवासियों ने मुख्य सहयोग दिया।
श्री शरण जी ने बताया कि श्रीं राधा अष्टमी पर पुष्प अभिषेक एवं शृंगार देखने योग्य होंगा। सभी भगतों नई दर्शन करके धर्म लाभ प्राप्त किया। उन्होंने सभी भक्तों से अनुरोध किया कि दर्शनों के लिए जरूर आए और धर्म लाभ प्राप्त करें।