उत्तराखंड:कोरोना का इलाज कर रहे मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल पर लटकी ब्लैकलिस्ट की तलवार


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

स्टेट हेल्थ एजेंसी ने कोरोना मरीज से इलाज के नाम पर 3.75 लाख रुपये वसूलने को लेकर हल्द्वानी के नीलकंठ मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल पर जुर्माना लगाया है। अस्पताल को नोटिस भेज ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी है। राज्य में आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत कई अस्पताल गोल्डन कार्ड होने के बावजूद मरीजों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। स्टेट हेल्थ एजेंसी से लीलाधर नैनवाल नाम के व्यक्ति ने नीलकंठ अस्पताल की शिकायत की थी। एजेंसी ने शिकायत को जांच में सही पाने के बाद अस्पताल को इलाज के नाम पर ली गई रकम लौटाने के निर्देश दिए। लेकिन अस्पताल ने रकम नहीं लौटाई।
इसके बाद एजेंसी ने अस्पताल पर 3.75 लाख की पेनाल्टी लगाई है। वहीं, नीलकंठ अस्पताल के प्रबंधक मनीष जोशी ने कहा कि हमारा अस्पताल सिर्फ बाल रोग विभाग के मरीजों के लिए आयुष्मान योजना में पंजीकृत है, अन्य किसी के लिए नहीं। स्टेट हेल्थ एजेंसी के चेयरमैन डीके कोटिया कहते हैं कि अस्पताल को नोटिस देकर सात दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। सरकार से अस्पताल का ऑडिट करने की सिफारिश की गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:2500 रुपये महीना कमाने वाले युवक का हुआ 16500 का चालान, चितई गोलू मंदिर में लगाई गुहार

Fri May 28 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक अल्मोड़ा में कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस ने एक होटल कर्मी का यातायात नियम उल्लंघन पर 16500 रुपये का चालान काट दिया। मोटी रकम का चालान कटने पर युवक ने इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वहीं चितई गोलू देवता मंदिर में उसने गुहार लगाई। […]

You May Like

Breaking News

advertisement