बिहार : युवा जागृति मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

युवा जागृति मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन।

आपके रक्त का कुछेक अंश बचाता है किसी का वंश । यह बातें युवा जागृति मंच संस्थापक पवन कुमार चौधरी उर्फ कार्तिक चौधरी ने कही । उन्होंने कहा की रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत युवा जागृति मंच द्वारा 42वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 13/11/2022 दिन रविवार को त्रिदेव विवाह भवन रजनी चौक में किया जा रहा है । उन्होंने पूर्णिया वासियों से अपील करते हुए कहा कि आपके रक्तदान करने से दुर्घटना ग्रस्त मरीजों ,असाध्य रोग से ग्रसित मरीजों , डायलिसिस करवाने वाले मरीजों , गर्भवती बहनों , प्लास्टो एनिमिया से पीड़ित एवं विभिन्न रक्त संबंधित बीमारियों से जूझते हुए मरीजों की जान बचती है । कार्तिक चौधरी ने सभी युवाओं से आग्रह किया है कि खुद भी आगे आएं एवं अपने साथियों ,सगे-संबंधियों को भी रक्तदान शिविर में लाएं और रक्तदान करवाकर मानव सेवा कार्य में सहयोग करें । इस शिविर को सफल बनाने में सभी मंच सदस्य भी अपने स्तर से लगे हुए हैं। कार्तिक चौधरी ने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान इसलिए भी करना चाहिए कि इससे शरीर का आयरन लेवल सही रहता है , कोलेस्ट्रोल की मात्रा सही रहती है , रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है , नए ब्लड सेल्स बनते हैं , हार्ट अटैक की संभावना नहीं रहती है और हेल्दी ब्रेन रहता है और सबसे बड़ी बात जरुरतमंद की जान बचती है, इसलिए रक्तदान सभी को करना चाहिए ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज : गौ आधारित प्राकृतिक खेती सर्वोत्तम - डॉ कनौजिया

Fri Nov 11 , 2022
गौ आधारित प्राकृतिक खेती सर्वोत्तम – डॉ कनौजिया✍️,कन्नौज। कृषि विज्ञान केंद्र अनौगी कन्नौज द्वारा गंगा नदी क्षेत्र में ग्राम पंचायत कन्नौज कछोहा में प्राकृतिक खेती एवम जल संरक्षण विषय पर कृषकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ वी के कनौजिया वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम अध्यक्ष ने कृषकों को […]

You May Like

Breaking News

advertisement