रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश प्रभारी महासचिव नियुक्त करने पर ब्राह्मण समाज व कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस हाईकमान का जताया आभार

रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश प्रभारी महासचिव नियुक्त करने पर ब्राह्मण समाज व कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस हाईकमान का जताया आभार।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरूक्षेत्र, 18 अगस्त : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी महासचिव नियुक्त करने पर ब्राह्मण समाज व कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस शीर्ष नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आभार व्यक्त किया है। कांग्रेस नेता व रणदीप सिंह सुरजेवाला के नजदीकी माने जाने वाले नरेश शर्मा ने कहा कि
अपनी कार्यक्षमता और कार्यकुशलता के बलबूते रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस हाईकमान के सबसे विश्वासपात्र नेता साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा अपनी रणनीति से कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक के साथ अब मध्यप्रदेश का भी प्रभार संभालेंगे और मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी जीत दिलाकर वहां पर भी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएंगे और तानाशाही भाजपा के कुशासन से आमजन को राहत दिलवाने का काम करेंगे।
नरेश शर्मा ने कहा केवल कांग्रेस ही एक ऐसा विकल्प है जो ब्राह्मण समाज को साथ लेकर चली है और समाज को राजनीति, रोजगार के साथ-साथ हर क्षेत्र में पूरा मान-सम्मान दिया है। आज भाजपा के शासनकाल में ब्राह्मण समाज पूरी तरह अनदेखी का शिकार हो रहा है। हमारे समाज के बेरोजगार युवा आज रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं और उनको मजबूरन अपना देश छोडक़र विदेशों का रूख करना पड़ रहा है। इस मौके पर अमन चीमा, रणसिंह देशवाल, मुलखराज अरोड़ा, मधुसूदन बवेजा, प्रवेश राणा, प्रमोद कौशिक, अशोक बाली, यशपाल शर्मा, शिव कुमार शर्मा, कपिल पंडित, सुभाष शर्मा बारना, राजेन्द्र शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जानकारी देते नरेश शर्मा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: अब चिकित्सा शिक्षा के अधीन होगी इन कोर्स की काउंसिल, निजी संस्थान की समस्या भी दूर, धन सिंह रावत,

Fri Aug 18 , 2023
सागर मलिक उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने पैरामेडिकल और नर्सिंग समेत सभी (Medical Education) काउंसिल को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन कर दिया है। अभी तक काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत थी। डॉक्टर धन सिंह रावत नैनी की संस्थाओं की मूलभूत समस्याओं को भी जल्द दूर करने की […]

You May Like

Breaking News

advertisement