Uncategorized

वृन्दावन में ब्रज प्रेस क्लब और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस वृंदावन इकाई द्वारा बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया पत्रकारिता दिवस

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877

पत्रकार सदैव स्पष्टवादी, निष्पक्ष व निडर होना चाहिए : सुरेश चव्हाण।

वृन्दावन : मथुरा रोड़ स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में ब्रज प्रेस क्लब और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस वृंदावन इकाई के तत्वावधान में हिन्दी पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ ठाकुर श्रीबांके बिहारी महाराज के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।तत्पश्चात मोहन लाल मोही के द्वारा सरस्वती वंदना की गई।साथ ही शब्द सृजन संस्थान, दिल्ली एन.सी.आर. के अध्यक्ष डॉ. राजीव पाण्डेय ने काव्य पाठ किया।


समारोह में पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने के साथ समाज व राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका को लेकर चिंतन मनन हुआ। साथ ही वृंदावन के दिवंगत चार पत्रकारों की स्मृति में उनके नाम से हर वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
मुख्य अतिथि सुदर्शन चैनल के संपादक सुरेश चव्हाण ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण होती है और पत्रकार समाज के प्रहरी होते है। पत्रकार सदैव स्पष्टवादी, निष्पक्ष व निडर होना चाहिए।
एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ कमलकांत उपमन्यु ने
कहा कि हर परिस्थिति में पत्रकारों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण रहती है। यदि पत्रकार अपनी जिम्मेदारी से चूक जाता है, तो पूरे समाज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसलिए ही पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाते हैं।
एनयूजेआई और ब्रज प्रेस क्लब की वृंदावन इकाई के संरक्षक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने पत्रकारों से सत्यता, निष्पक्षता, ईमानदारी एवं निडरता से अपने दायित्व का निर्वाह करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख भाजपा नेता योगेश द्विवेदी के सुपुत्र एवं पूर्व चेयरमैन पुष्पा शर्मा के पौत्र अंशु द्विवेदी को आईपीएल में सफलता प्राप्त करने हेतु, महिला उत्थान के लिए वृंदावन सेवा संस्थान एवं समाजसेवा के लिए मां ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान को “आईकोनिक अवार्ड” प्रदान किया।साथ ही मथुरा-वृंदावन में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल के पुत्र विवेक अग्रवाल, व्यवसाय के क्षेत्र में मेघश्याम वार्ष्णेय को सम्मानित किया गया।इसके अलावा दिवंगत पत्रकार कृष्णगोपाल गुप्ता के पुत्र वैभव अग्रवाल, विवेकानंद घोष की धर्मपत्नी शोभा घोष, अरुण यादव की धर्मपत्नी नीरू यादव व कृष्णचंद्र अग्रवाल के पुत्र दिलीप अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व सन्त प्रवर स्वामी गोविंदानंद तीर्थ, श्रीमहन्त लाड़ली शरण महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यनाथ महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सत्यानंद सरस्वती अधिकारी गुरुजी, श्रीवृंदावन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य स्वामी चंद्रदास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रामदास महाराज, सिंहपौर हनुमान मंदिर के महंत सुंदर दास महाराज, प्रमुख समाजसेवी पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, डॉ. मनोज मोहन शास्त्री, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी आदि ने आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर अनूप शर्मा, ठाकुर प्रकाश सिंह, संत आनन्द स्वरूप महाराज (गंगाजी वाले बाबा), मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के उप-सभापति मुकेश सारस्वत, चित्रकार द्वारिका आनंद, श्रीकृष्ण कीर्ति पत्रिका के संपादक डॉ. सतेन्द्र जोशी, वृंदावन देवालय समिति के अध्यक्ष आलोक गोस्वामी, एडवोकेट, सुरेंद्र उतरेजा, आलोक बंसल, मधुमंगल शुक्ला, नूतन बिहारी पारीक, रसिक वल्लभ नागार्च, धनंजय सिंह एडवोकेट, योगेश गौतम, मुन्नालाल निषाद, गोलू पंडित, विनीत शर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह, आनंद बल्लभ गोस्वामी, ब्रह्मदेव द्विवेदी, मुकेश कृष्ण शर्मा, जितेंद्र गौतम (टीटू), विश्वनाथ गुप्ता, डॉ. एस.एस.जायसवाल, रवि यादव, योगेश शर्मा, कृष्ण कुमार अग्रवाल, मनीष शर्मा, उमेश सारस्वत, मोहनलाल शर्मा, पार्षद घनश्याम चौधरी, पार्षद रूपकिशोर वर्मा , उदयन शर्मा, किशोर पचौरी, कालीचरण सिंह, अखिल अग्रवाल, कल्लू पहलवान, रामेश्वर दयाल शर्मा, अजय यादव, अर्जुन कुशवाह, उदय अवस्थी, विवेक महाजन, शिवम मित्तल, विनोद जायसवाल, कुशल यादव, दानबिहारी खंडेलवाल, राहुल अग्रवाल , डॉ. सचिन अग्रवाल, लक्ष्मण सर्राफ, राधावल्लभ सैनी, विजय राघव, गोविंद नारायण गोस्वामी, तपेश पाठक, श्याम बिहारी चतुर्वेदी, गिर्राज शर्मा, शांतनु वशिष्ठ, प्रशांत गौतम, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, चंदन लाल आडवाणी, डॉ. राजीव पांडेय, डॉ. सोमकान्त त्रिपाठी, राहुल पांडेय, ईश्वरचंद्र रावत आदि उपस्थित थे।संचालन डॉ. देव प्रकाश ने किया। अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिए।साथ ही धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel