एसवीएसयू में उत्साह से मनाया गया वीर बाल दिवस एवं खेल दिवस

पलवल (प्रमोद कौशिक) 27 दिसंबर : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खेल दिवस एवं वीर बाल दिवस बड़े उत्साह, श्रद्धा और जोश के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा का संकल्प लिया और खेल प्रतियोगिताओं में अपना जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा बलिदान दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेने का दिन है। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन और परिश्रम को अपनाएं। साथ ही कहा कि आने वाले समय में यह विद्यालय बेहतरीन विद्यालयों में से एक होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने विद्यार्थियों को वीर बाल दिवस का महत्व समझाते हुए साहस, बलिदान और राष्ट्रप्रेम के मूल्यों पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से वीर बलिदानियों के बारे में बताकर देशभक्त की भावना का संचार किया।
इस अवसर पर हिंदी अध्यापिका सुषमा शर्मा की पुस्तक “मासूम निगाहों की खामोशी- शहज़ादी अनामिका” का विमोचन करते हुए कुलगुरु प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार ने बधाई दी।
अध्यापिका सुषमा शर्मा ने पुस्तक के बारे में बताया कि इस किताब का मुख्य उद्देश्य लोगों में मानवता, ईमानदारी और अपने रिश्तों के प्रति आत्मीयता का भाव पैदा करना है। इस गरिमामय अवसर पर डॉ. सुनील गर्ग चेयरपर्सन ग्रीन टेक्नोलॉजी, प्रोफेसर कुलवंत सिंह डीन, खेल निदेशक डॉ. मनीकंवर सिंह, डॉ. ललित कुमार डिप्टी रजिस्ट्रार, संजीव तायल ओएसडी टू वीसी, विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
टैगोर हाउस बना ऑवरऑल चैंपियन।
कार्यक्रम के अंतर्गत भाला फेंक, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, टग ऑफ वॉर, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, हाई जंप, लॉन्ग जंप, योगा सहित अनेक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इस अवसर पर आयोजित खेल दिवस कार्यक्रम में टैगोर हाउस ओवरऑल चैंपियन बना। कृष्ण को स्पोर्ट्स बॉय और कनिका को स्पोर्ट्स गर्ल चुना गया। ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में छात्रों ने दौड़, लंबी कूद, शॉट पुट में अपनी गति और कौशल दिखाया। कृष्ण ने 21 फुट लंबी छलाँग लगा कर मेडल जीता, जबकि आराध्या ने 5 फुट 5 इंच ऊँची छलांग लगाई। लड़कियों की योगा प्रतियोगिता में किया और लड़कों के वर्ग में लोकेश ने मेडल जीता। इस अवसर पर प्रतिभागी विजेता विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार।



