फिर चला बुलडोजर: अवैध तरीके से विकसित की जा रही थीं कॉलोनियों को बीडीए ने किया ध्वस्त
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने बुधवार को बिथरी चैनपुर में अवैध तरीके से विकसित की जा रहीं कॉलोनियों को ध्वस्त करा दिया।
बरेली में बीडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना कॉलोनी के लिए स्थल विकास के लिए चार स्थानों पर निर्माण करा दिए। बीडीए की टीम ने बुधवार को मौके पर जाकर नाली, सड़क और प्रस्तावित कॉलोनी के ले-आउट स्थल पर बनाए गए कार्यालय गिराए। अब उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम -1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
बीडीए के मुताबिक अनीस इंजीनियर ने बिथरी चैनपुर में लगभग 5000 वर्ग मीटर, सतीश और प्रमोद ने बड़ा बाईपास रोड पर आलमपुर गजरौला के निकट लगभग चार हजार वर्ग मीटर, धर्मेंद्र कुमार व अन्य की ओर से बिथरी चैनपुर में लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल, कय्यूम आदि बिथरी चैनपुर रोड के किनारे लगभग 5000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित करने की तैयारी कर रहे थे।
इन सभी ने स्थल विकास के लिए नाली सड़क और साइट ऑफिर के लिए निर्माण भी शुरू करा दिया था। बीडीए ने नोटिस जारी किए। इसके बाद भी कब्जे नहीं हटाए गए। प्रवर्तन दल की टीम ने बुधवार को चारों स्थानों पर अवैध निर्माण ध्वस्त किए। बीडीए के सचिव योगेंद्र कुमार ने कहा कि मानचित्र स्वीकृत कराये बिना प्लाटिंग करना या भवन निर्माण करना अवैध है। इसलिए ऐसी कॉलोनी में भूखंड न खरीदें, जिसका मानचित्र बीडीए से स्वीकृत न हो।