Uncategorized
भाजपा नेता विष्णु पद सिंह की मांग पर चलाई गई बस

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
भाजपा नेता विष्णु पद सिंह की मांग पर चलाई गई बस।
विगत दिनों भाजपा नेता विष्णु पद सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री आदरणीय दयाशंकर सिंह जी से भेंट करके जनहित में रायबरेली बस स्टॉप से गंगागंज, हरचंदपुर, अचलेश्वर, सिरसा, ढकिया चौराहा,गुरबक्शगंज लालगंज होते हुए कानपुर तक बस चलाई जाने की मांग माननीय जी से की थी, जिसपर माननीय मंत्री जी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक को शीघ्र ही बस का संचालन हेतु निर्देशित किया था, कल दिनांक 17/ 9/25 से बस का संचालन शुरू हो गया है, जनहित में बस चालवाने के लिए भाजपा नेता विष्णु पद सिंह ने आदरणीय परिवहन मंत्री जी का हृदय तल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।