युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देकर समाज से कुरीतियों को दूर किया जा सकता है : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

एड्स के प्रति भ्रम, डर को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाए युवाः पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा।
राज्य स्तरीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 16 अक्टूबर : राज्य स्तरीय हरियाणा स्टेट रेड रन – 2025 एवं एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज के तत्वावधान में बुधवार को किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के चौदह जिले के 140 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रेड रन के आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने फ्लैग ऑफ करके रेड रन का शुभारंभ किया। प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने प्रतिभागियों को जीवन में उत्साह से कार्य करने एवं एड्स के निमित्त बने कारणों से बचाव के लिए प्रेरित किया। प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को यदि सही दिशा दी जाए तो समाज से अनेक कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है। ऐसे आयोजन युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर ए आर चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामचन्द्र ने किया। आईआईएचएस के प्राचार्य के रूप में उपस्थित प्रोफेसर अश्विनी कुश ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत उद्बोधन दिया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ सुखबीर सिंह ने पूरे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी रखी और बताया कि इसका राष्ट्रीय कार्यक्रम अक्टूबर में नागालैंड में आयोजित होगा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि सभी प्रतिभागी कार्यक्रम की चेतन को अपने साथ लेकर जाएं और पूरे प्रांत में एक भी एचआईवी पॉजिटिव ना रहे इसका प्रयास करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे स्वयं भी जागरूक रहें और समाज में भी एड्स के प्रति भ्रम, डर और भेदभाव को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल अपनी सृजनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर मिला बल्कि समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को भी बल मिला।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव लेफ्टिनेंट डॉ. वीरेंद्र पाल ने बताया कि एड्स पहले व्यापक रूप से पूरे भारत को प्रभावित कर रहा था परंतु लगातार प्रयासों से अब इसका असर कम हो गया है पर इसमें निरंतर ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने नशा मुक्ति का संकल्प दिलाते हुए सभी को शपथ का पाठ भी कराया। नुक्कड़ नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर आयोजित रेड रन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में आदेश ने प्रथम, नवीन ने द्वितीय व निशांत ने तृतीय एवं योगेश एवं विनीत ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। गर्ल्स में आरती ने प्रथम, अंजू ने द्वितीय, प्रिया ने तृतीय एवं पारुल तथा रेनू ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
आईआईएचएस की वाईआरसी संयोजक प्रो. निरुपमा भट्टी ने कहा कि रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी इस अवसर पर आयोजन किया गया और सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। “रेड रन” जैसे आयोजन युवाओं में सहयोग, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करते हैं।
वाईआरसी की तरफ से हेल्थ चेकिंग का भी कार्यक्रम यहां पर चलाए गया। प्रोफेसर पूनम एवं डॉक्टर मंजू शर्मा के मार्गदर्शन में रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रेड रन के टीम इंचार्ज प्रो. डीएस राणा, प्रो. अश्विनी कुश, प्रो. महासिंह पूनिया डॉ. आशीष अनेजा, डॉ. पूनम, डॉ. रामकुमार डॉ जगविंदर मलिक, डॉ. आनंद कुमार उपस्थित रहे। डॉ. संदीप कुमार डॉ. हरप्रीत कौर डॉ. रामचंद्र डॉ. अभिलाषा डॉ. रितु सैनी डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. उजीता, डॉ. राखी ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।
स्वास्थ्य निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन
आईआईएचएस के महिला प्रकोष्ठ द्वारा छात्राओं एवं महिला कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आआरसी एवं वाईआरसी द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया गया।