प्रशिक्षण लेकर आपकी कार्य कुशलता से आवास निर्माण में आएगी तेजी- सीइओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी मनरेगा अंतर्गत 60 दिन से अधिक अकुशल श्रम करने वाले श्रमिकों का रूरल मेसन प्रशिक्षण शुरू

कोरिया 08 दिसम्बर 2025/ जिले में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य को गति देने तथा राजमिस्त्रियों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से रूरल मेसन ट्रेनिंग का नया सत्र आज से आरंभ हुआ। राज्य शासन के निर्देशानुसार शुरू हुए इस प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आरसेटी पहुँचकर किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह अवसर न केवल श्रमिकों के कौशल को विकसित करेगा, बल्कि गांवों में आवास निर्माण की गति को भी बढ़ाएगा।
प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ के तहत प्रशिक्षण
मनरेगा के तहत अब श्रमिकों को केवल अकुशल श्रम तक सीमित नहीं रखा जा रहा है, बल्कि उनकी कार्यक्षमता और आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत चयनित 35 श्रमिकों को एक माह का निःशुल्क राजमिस्त्री प्रशिक्षण आरसेटी में दिया जा रहा है।
सोनहत ब्लॉक के 35 युवाओं का बैच
इस प्रशिक्षण के लिए सोनहत जनपद पंचायत के तीन ग्राम पंचायतों मधौरा से 16, लटमा से 15 एवं कटगोड़ी से 4 मनरेगा पंजीकृत अकुशल श्रमिक युवाओं का चयन किया गया है।प्रशिक्षण पूरा होने पर ये युवा प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य निर्माण कार्यों में दक्षता के साथ योगदान दे सकेंगे।
आपके कौशल से जल्द और गुणवत्तापूर्ण निर्माण होगा- सीईओ
प्रशिक्षण सत्र के आरंभ में डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि मनरेगा श्रमिकों की मेहनत और अनुभव को अब कौशल के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि वे अकुशल श्रम से आगे बढ़ते हुए अपने भविष्य को बेहतर बना सकें। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से अपील की कि वे पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें और आगे चलकर अपने तथा आसपास के ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ सहयोग दें।




