बरेली से नानकमत्ता जा रहे थे पांचों युवक……
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : देवरनिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई साथ ही अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर राममूर्ति मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखे गए हैं । जानकारी के मुताबिक युवक बरेली के सुभाष नगर से कार द्वारा नानकमत्ता जा रहे थे इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची देवरनिया पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से दोनों शवों को निकलने के साथ तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष नगर क्षेत्र के पांच युवक कार से उत्तराखंड के नानकमत्ता जा रहे थे । इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई ,जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने घायल हरप्रीत सिंह गोलू ,सोनू बजाज, गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया है। देवरनिया पुलिस ने बताया कि घटना में दो युवकों की मौत हुई है साथ ही तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है वही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों में नेकपुर गौटिया निवासी गौरव दत्त 32 वर्षीय और सुभाष नगर निवासी सुनील बजाज 32 वर्षीय बताए जा रहे हैं। घायल में हरप्रीत सिंह गोलू और प्रेम साहनी जो गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें बरेली शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत अब सही बताई जा रही है।