कारवां ए इत्तेहाद व भाईचारा कॉन्फ्रेंस हसन: गर्ल्स कॉलेज, तिलको बाड़ी में आज,तैयारी पूरी

कारवां ए इत्तेहाद व भाईचारा कॉन्फ्रेंस हसन: गर्ल्स कॉलेज, तिलको बाड़ी में आज,तैयारी पूरी

अररिया
कारवां ए इत्तेहाद व भाईचारा कॉन्फ्रेंस आज जिले के जामे हसन; लिलबनात सह हसन गर्ल्स कॉलेज तिलकोबाड़ी फरकिया पहुंचेंगी। जहां कॉन्फ्रेंस में बिहार सरकार के कई मंत्री एमएलए शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए चेयरमैन हसन: एजुकेशनल ट्रस्ट के मुफीज उद्दीन रियाज़ी ने बताया की ये कारवां पूरे बिहार के अन्य जिलों से होते हुए शनिवार को हमारे शैक्षणिक संस्थान आएगी। बता दें कि जिले में ये कारवां शनिवार को सबसे पहले फारबिसगंज के भागकोहलिया ,अररिया मुख्यालय के टाउन हॉल और जोकीहाट के उदाहाट जाएगी.जहां जनता से सीधे रू ब रू होकर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा होगी ।साथ ही सभी लोगों से अपील की गई है कि साझी विरासत की हिफाजत के लिए अपनी त्वरारीख बचाएं और इस प्रोग्राम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा । ट्रस्ट के चेयरमैन मुफिज उद्दीन रियाज़ी ने बताया की जिले के फर्किया स्थित हसन: गर्ल्स कॉलेज तिलकोबाडी फरकिया में ये कारवां दिन के चार बजे पहुंचेगा। जहां यह कांफ्रेंस आठ बजे रात तक होगी। उन्होंने बताया की इस कारवां में डॉक्टर खालिद अनवर एम एल सी ,बिहार सरकार के मंत्री जमां खान ,लेसी सिंह , वरीय नेता ईरशादुल्लाह,तनवीर आलम,मेजर इकबाल, हैदर खान,शेख इनामुल हक मदनी,मौलाना फिरोज आलम, अब्दुल अलीम नदवी,मौलाना इब्राहिम सज्जाद,मौलाना तस्लीम उद्दीन आली, अब्दुस्समद नदवी, मौलाना निशारूल हक, जीप अध्यक्ष पप्पू अजीम,पूर्व सांसद सरफराज आलम, के अलावा एक दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि गण शामिल होंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत कलेक्टर एवं एसपी ने ली जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक

Sat Aug 19 , 2023
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी करने के दिए निर्देश विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सभी अधिकारी आपसी समन्वय से करें कार्य – कलेक्टर   जांजगीर-चांपा 19 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने कल […]

You May Like

Breaking News

advertisement