पत्रकार से अभद्रता का मामला: डीआईजी से मिले वरिष्ठ पत्रकार, दोषी दरोगा पर कार्रवाई की मांग

पत्रकार से अभद्रता का मामला: डीआईजी से मिले वरिष्ठ पत्रकार, दोषी दरोगा पर कार्रवाई की मांग
कवरेज के दौरान पत्रकार से अभद्रता, पुलिस दरोगा पर कार्रवाई को लेकर डीआईजी से शिकायत
आजमगढ़।रानी की सराय थाना क्षेत्र में एक पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा कथित अभद्रता के मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकारों और पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों ने डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परफेक्ट मिशन अखबार के ब्यूरो चीफ शिव प्रकाश चतुर्वेदी को अवैध रूप से जमीन कब्जा किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब वह खबर कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे और वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे, तभी रानी की सराय थाने में तैनात दरोगा सुनील यादव ने कथित तौर पर उनका मोबाइल फोन छीन लिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए “सारी पत्रकारिता निकाल देने” की धमकी दी। आरोप है कि मौके पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद दरोगा लगातार अपमानजनक व्यवहार करते रहे।पीड़ित पत्रकार शिव प्रकाश चतुर्वेदी का कहना है कि उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार को दी, लेकिन वहां से संतोषजनक कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिलने पर पत्रकार संगठनों ने एकजुट होकर डीआईजी से मुलाकात की।डीआईजी सुनील कुमार सिंह को घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषी दरोगा के खिलाफ आवश्यक और उचित कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान पत्रकारों की ओर से दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव,वीवी न्यूज़ के संपादक रमाकांत पांडे, हिंद एकता टाइम्स के ऑडिटर व आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी आफताब आलम, क्राइम रिपोर्टर मीरा यादव सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि पत्रकारों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा।




