सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय में शिक्षक सशक्तिकरण हेतु हुआ जीवन कौशल पर सी.बी.पी. प्रशिक्षण

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 16 अक्टूबर : सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम (CBP) का सफल आयोजन “जीवन कौशल” विषय पर किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र को बहुत ही विद्वान रिसोर्स पर्सन्स श्रीमती रितिका एवं श्रीमती रूबी दलाल द्वारा किया गया।दोनों रिसॉर्स पर्सन्स ने शिक्षकों को जीवन कौशल के महत्त्व से अवगत कराया तथा बताया कि इन कौशलों के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, संवेदनशीलता और संतुलन के साथ जीवन की वास्तविक चुनौतियों का सामना करने की क्षमता विकसित होती है।
श्रीमती रितिका ने कहा कि जीवन कौशल समग्र विकास की आधारशिला हैं और इन्हें दैनिक शिक्षण प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा बनाया जाना चाहिए। वहीं श्रीमती रूबी दलाल ने इस बात पर बल दिया कि जीवन कौशल केवल व्यक्तित्व निर्माण ही नहीं करते बल्कि विद्यार्थियों को ज़िम्मेदार और सहानुभूतिपूर्ण नागरिक बनने के लिए भी तैयार करते हैं। इस अवसर पर निर्देशक (शैक्षणिक) बी.के. चावला ने इस सार्थक प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों को अकादमिक सीमाओं से आगे बढ़कर विद्यार्थियों के भावनात्मक, सामाजिक और नैतिक विकास पर केंद्रित होने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित किया कि वे कक्षा कक्ष गतिविधियों में जीवन कौशल शिक्षा को समावेशित करें ताकि विद्यार्थी आत्मविश्वासी, सक्षम और करुणाशील बन सकें।सत्र का समापन एक प्रेरणादायी संदेश के साथ हुआ जिसने सभी प्रतिभागियों को अपने शिक्षण में जीवन कौशल आधारित दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया।यह प्रशिक्षण वास्तव में विद्यालय की उस दृष्टिकोण को सशक्त करता है जिसके अंतर्गत ऐसे सक्षम और सजग शिक्षार्थी तैयार किए जाएँ जो मूल्यों, आत्मविश्वास और दृढ़ता से परिपूर्ण हों।