Uncategorized
भाजपा-एनडीए की शानदार जीत पर डडिया कार्यालय में मनाया जश्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक ,बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए गठबंधन की शानदार जीत पर डंडिया कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया और प्रधानमंत्री व पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह विजय जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। सभी ने आगामी चुनावों में भी इसी उत्साह के साथ जुटने का संकल्प लिया।जश्न के दौरान कार्यालय परिसर में जय-जयकार के नारे गूंजते रहे। पदाधिकारी एवं क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।



