Uncategorized
आस्था और सूर्य उपासना का पर्व: पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा

आस्था और सूर्य उपासना का पर्व: पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा।

मेहनगर आजमगढ़।
सूर्य उपासना और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया वहीं पिथौरपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान पति अशोक सिंह के देख रेख में अमृत सरोवर , एवं सोनार बौउली की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया और छठ पूजा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया यह छठ पूजा हर साल मनाया जाता है छठ पूजा का यह पर्व में विशेष रौनक देखने को मिला जहां श्रद्धालुओं ने शाम के वक्त अस्त होते सूर्य को अर्घ देकर अपने परिवार की खुशहाल जिंदगी की मन्नत मांगी और सुबह में उगते हुए सूर्य को अर्घ अर्पित कर व्रत का समापन किया ।




